अगस्तया इंटरनेशनल फाउंडेशन के तत्वाधान में हिंदू इंटर कॉलेज अचल ताल में विज्ञान मेले का आयोजन हुआ
कार्यक्रम का शुभारंभ माता सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के उपरांत भारत माता की चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई
अगस्तया इंटरनेशनल फाउंडेशन के तत्वाधान में हिंदू इंटर कॉलेज अचल ताल में विज्ञान मेले का आयोजन हुआइस कार्यक्रम का शुभारंभ माता सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के उपरांत भारत माता की चित्र पर माल्यार्पण और विद्यालय संस्थापक भूदेव शर्मा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई है ।सरस्वती मंत्र उच्चारण सुनील ओझा (हिंदी अध्यापक)सरस्वती बंदना दिव्य त्रिपाठी (विज्ञान अध्यापक) द्वारा किया गया।जिसमें डॉक्टर राम किशन शर्मा प्रधानाचार्य और सभी अध्यापकों के द्वारा अतिथियों का सम्मान और स्वागत माल्यार्पण तथा पुस्तक में श्रीमद् भागवत गीता भेंट कर किया गया ।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर डॉ. लॉरी आजाद( पूर्व प्रोफेसर मेरठ यूनिवर्सिटी), विशिष्ट अतिथि डॉ. अश्वनी पाण्डेय (वित्त एवं लेखाधिकारी),अतिथि डॉ. रविन्द्र तोमर जी( प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज अलीगढ़)के कुशल निर्देशन में कार्यक्रम संचालित किया गया ।जिसमे तोमर जी ने बच्चो को विशेष ज्ञान में बताया कि विज्ञान हमारे दैनिक जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण है। सुबह से शाम तक हम विज्ञान में ही कार्य करते और देखते है।इसी बीच डॉ पांडेय ने बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि बच्चों को अध्यापकों के ज्ञान तथा शिक्षा पर ध्यान देना चाहिए। हम प्रतिदिन कुछ न कुछ देखते ,सीखते है।इस बीच डा.लॉरी आजाद जी ने बच्चों को प्राचीनकाल के ज्ञानसे नवीनकाल के ज्ञान को जोड़कर बताया कि रामचरितमानस में हनुमान का सागर लांघना,माता सीता का मुंदरी से भगवान राम से बात करना ,राम जी का रावण वध के बाद पुष्पक विमान से अयोध्या आना ,विज्ञान की सोच को जन्म देता है । प्रधानाचार्य डॉक्टर रामकिशन शर्मा ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रमों को करने से बच्चों में वैज्ञानिक सोच उत्पन्न होती है। अंत में प्रधानाचार्य जी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम संयोजक राम प्रताप सिंह विज्ञान अध्यापक(राज्य समन्वयक विद्यार्थी विज्ञान मंथन ब्रज प्रांत उत्तर प्रदेश) ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से विद्यार्थियों में विज्ञान के नियमों की भली प्रकार जानकारी होती है। विद्यालय के विज्ञान अध्यापकों तथा मेले में प्रतिभाग करने वाले छात्रों को मुख्य अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किए गए।कार्यक्रम का सफल संचालन गणित अध्यापक गोपाल शुक्ला द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में सुशील शर्मा, जसवीर सिंह ,राजेश कुमार, सुरेश कुमार ,नेत्रपाल , देवेंद्र सिंह,ललिता , दिव्या त्रिपाठी,अर्जुन सिंह, सुनील ओझा, रोहिताश शर्मा, अर्जुन देव शिवम शर्मा ,श्रीनिवास शर्मा, सुकेश आदि मौजूद रहे।