अध्यक्ष उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम श्री राकेश गर्ग ने तीन दिवसीय समारोह के द्वितीय दिवस लाभार्थियों को किया लाभान्वित
दृढ़ इच्छाशक्ति, उत्कृष्ठ योजनाएं एवं उनके धरातल पर सफल क्रियान्वयन से प्रदेश में आया सुशासन

अलीगढ़ : सेवा, सुरक्षा और सुशासन की नीति पर आधारित केंद्र सरकार के 10 वर्ष और प्रदेश सरकार के 8 वर्ष का सफल कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर कल्याण सिंह हैबिटैट सेंटर में आयोजित तीन दिवसीय समारोह के द्वितीय दिवस माननीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम लि कानपुर श्री राकेश गर्ग द्वारा मुख्य अतिथि एवं माननीय सदस्य उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग श्रीमती मीना कुमारी द्वारा विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। मुख्य अथिति श्री गर्ग ने परिसर में स्थापित विभागीय स्टॉलस एवं सूचना विभाग द्वारा लगाई गई चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया।माननीय अध्यक्ष जी ने अन्य माननीय जनप्रतिनिधियो एवं अधिकारियो के साथ दीप प्रज्ज्वलन कर उत्तर प्रदेश भारत का ग्रोथ इंजन थीम पर आधारित कार्यक्रमों का सुभारम्भ किया माननीय अध्यक्ष ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि योगी जी के नेतृत्व में प्रदेश में सेवा, सुरक्षा और सुशासन के उत्कृष्ट 8 वर्ष पूर्ण हुए हैं। इन 8 वर्षाे में बहुत कुछ बदला है, ये सब कुछ यूं ही नहीं हो गया। दृढ़ इच्छाशक्ति, उत्कृष्ठ योजनाएं एवं उनके धरातल पर सफल क्रियान्वयन से ये सब संभव हुआ है।
पहले वन डिस्ट्रिक्ट-वन माफिया होता था और अब वन ड्रिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट, पहले उल्टा प्रदेश और अब उत्तम प्रदेश, वहले प्रति व्यक्ति आय 46 हजार और अब 01 लाख 26 हजार, फर्क साफ है। भारत अभी विश्व की 05 वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और मोदी जी का संकल्प तीसरी अर्थव्यवस्था बनने का है जिसमें उत्तर प्रदेश की महती भूमिका है। प्रदेश में अन्त्योदय से सर्वोदय के लक्ष्य को साकार किया जा रहा है। उन्होंने महिला शक्ति से आव्हान किया कि हाल ही आरम्भ हुई मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना में बिना गारंटी और बिना ब्याज का 05 लाख रूपये तक का ऋण लेकर स्वरोजगार स्थापित कर अपने को मजबूत करें।मा0 सदस्य उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग श्रीमती मीना कुमारी ने कहा कि मोदी जी और योगी जी ने महिलाओं को कंेद्र में रखते हुए अनेक योजनाएं संचालित की हैं। उन्होंने कन्या सुमंगला, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, उज्ज्वला योजना, लखपति दीदी, ड्रोन दीदी समेत विधानसभा में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण लागू करने की भी बात बताई उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित जिलास्तरीय अधिकारियों, आंगनबाड़ी एवं आशा कार्यकत्रियों से आव्हान किया वह इन योजनाओं का लाभ पात्र एवं जरूरतमंदों को दिलाना सुनिश्चित करें।मा0 महानगर अध्यक्ष इंजी0 राजीव शर्मा ने कहा कि सेवा, सुरक्षा और संरक्षण सुशासन के वह आयाम हैं जो आमजन के साथ ही युवाओं, बेटियों, किसानों, व्यापारियों एवं उद्यमियों के लिए सकारात्मक माहौल प्रदान करते हैं। आज घर से बाहर निकलने पर किसी बेटी की मॉ चिंतित नहीं होती। सरकार का संकल्प है कि सभी को समान रूप से शासकीय योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए।तीन तलाक को खत्म कर जहां महिलाओं का सम्मान बढ़ाने का कार्य किया गया वहीं घरौनी व राशन कार्ड में मातृ शक्ति को आगे रखकर उसको संपत्ति पर कानूनी अधिकार देने का कार्य किया गया। योगी जी की सरकार में महिलाओं, पुलिस के साथ ही प्रशासनिक व विभागीय अधिकारियों का सम्मान बढ़ा है।इससे पूर्व कार्यक्रम में शिवा नर्सिंग होम से आई विषय विशेषज्ञ डा0 पुनीता गर्ग ने महिलाओें के सर्वाकल कैंसर समेत अन्य बीमारियों से बचाव, रोकथाम और ईलाज व वैक्सीनेशन के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी दी। कार्यक्रम में संगीतिका डांस एकेडमी के कलाकारों द्वारा मीनाक्षी नागपाल के दिशा-निर्देशन में गणेश वंदना, तांडव नृत्य, मॉ दुर्गा एवं भगवान श्रीराम पर भाव नृत्य की भावभीनी प्रस्तुति दी राज्यस्तर पर कत्थक में पदक विजेता नन्ही बालिका अनायशा गर्ग की प्रस्तुति पर मा0 अध्यक्ष जी ने उसे प्रतीक चिन्ह एवं नगद पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया। इस मौके पर महाकुंभ पर आधारित एवं प्रदेश की 8 वर्ष की उपलब्धियो पर आधारित लघु फिल्म का भी प्रदर्शन किया गया।कार्यक्रम में मा0 अध्यक्ष एवं अतिथियों द्वारा कन्या रत्न उत्सव योजना के तहत 10 बालिकाओं एवं उनकी माताओं को बेबीकिट, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (कोविड) के तहत 04 छात्रछात्राओं को लैपटॉप, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत 06 बच्चों एवं स्पॉसर योजना के तहत 05 बच्चों को, कन्या सुमंगला योजना के तहत 07 बालिकाओं को, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 04 नवदंपतियों, वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत 05 महिलाओं स्वीकृति प्रमाण पत्र और मिशन शक्ति के तहत उत्कृष्ठ कार्य करने वाली बेसिक शिक्षा की 10 महिला शिक्षकों को प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री लघु उद्योग भारती गौरव मिततल, डायरेक्टर एलडीबी सत्या सिंह, जिला उपाध्यक्ष गौरव शर्मा, महानगर उपाध्यक्ष अवध बघेल अवध बघेल, देवेन्द्र राजपूत समेत एडीएम वित्त मीनू राणा, एसपी क्राइम ममता कुरील, पीडी भाल चन्द त्रिपठी, जिला समाज कल्याण अधिकारी संध्या बघेल, डीपीओ कृष्ण कान्त राय व अजित कुमार समेत अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।मा0 दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री श्री राकेश गर्ग ने कल्याण सिंह हैबीटेट सेंटर मंे सूचना विभाग द्वारा ”उत्तर प्रदेश भारत का ग्रोथ इंजन” थीम पर लगाई गई चित्र प्रदर्शनी की मुक्तकंठ से प्रशंसा करते हुए कहा कि यूपी की विकास गाथा को लेकर आयोजित यह चित्र प्रदर्शनी मोदी जी के 10 वर्ष एवं योगी जी के 08 वर्ष के कार्यकाल को परिलक्षित करती है। डबल इंजन की सरकार के रूप में उत्तर प्रदेश पूरे हिन्दुस्तान का जो ग्रोथ इंजन बना है उसका पूरा विवरण एवं वर्तमान व भविष्य की योजनाओं का संकल्प भी आपको यहां देखने को मिलेगा। बात चाहे कानून व्यवस्था की हो या विकास कार्यों की चाहे जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की, उद्योग एवं इंफ्रास्ट्रक्चर स्थापना से लेकर रोजगार देने तक प्रत्येक स्तर पर जिस प्रकार का माहौल प्रदेश भर में है उससे देश ही नहीं ग्लोबल स्तर पर उत्तर प्रदेश की नई पहचान बनी है। मा0 मोदी-योगी के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में प्रदेश निरंतर आगे बढ़ रहा है।