मथुरा

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का 58 वां राज्य सम्मेलन शैक्षिक विचार गोष्ठी का आयोजन

मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित अभिनेत्री एवं मथुरा की सांसद श्रीमती हेमा मालिनी ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का 58 वां राज्य सम्मेलन/शैक्षिक विचार गोष्ठी का आयोजन किशोरी रमण इंटर कॉलेज जनपद मथुरा में दिनांक 8,9 व 10 जनवरी 2026 को आयोजित किया गया। इसमें प्रदेश से आए हजारों शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।
सम्मेलन के प्रथम दिन मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित अभिनेत्री एवं मथुरा की सांसद श्रीमती हेमा मालिनी ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में प्रदेश के शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पुरानी पेंशन, धारा 12, 18 तथा 21 को पुनः लागू किए जाने, निःशुल्क चिकित्सा सुविधा सहित विभिन्न मांगों का प्रतिवेदन माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम प्रस्तुत किया गया।

श्रीमती हेमा मालिनी ने अपने भाषण में कहा कि शिक्षकों की सभी मांगे जायज है और इन्हें माना जाना चाहिए उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षकों की समस्याओं को वह उत्तर प्रदेश शासन एवं केंद्र तक अवश्य पहुंचाएंगे। कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष श्री मुकेश शर्मा जी द्वारा संगठन का आय-व्यय प्रस्तुत किया गया। पूर्व सदस्य विधान परिषद आगरा शिक्षक खंड से चार बार के शिक्षक विधायक रहे माननीय जगवीर किशोर जैन ने कहा यदि सरकार शिक्षकों की मांगों को नहीं मानती है तो शिक्षक आंदोलन करने के लिए विवश हो जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन की प्रांतीय अध्यक्ष श्री सुरेश कुमार त्रिपाठी ने की। नेता शिक्षक दल एवं सदस्य विधान परिषद् माननीय ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने शीघ्र ही संघर्षों के लिए दिशा निर्देश जारी होने की बात कही।
सम्मेलन की द्वितीय दिन केंद्रीय मंत्री मा०एस०पी० सिंह बघेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने भी शिक्षकों की विभिन्न मांगों का समर्थन करते हुए उनकी समस्याओं को केंद्र तक पहुंचाने की बात कही।
प्रांतीय मंत्री श्री देवेंद्र कुमार यादव, जिला अध्यक्ष ऋषीन्द्र कुमार सिंह, जिला मंत्री मोहित जैन, कोषाध्यक्ष हुकम सिंह, अंकेक्षक अजय कुमार शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार शर्मा, पूर्व जिला मंत्री महेश कुमार, पूर्व जिला मंत्री जगवीर सिंह, प्रधानाचार्य अम्बुज जैन के नेतृत्व में जनपद अलीगढ़ के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक पृथ्वीराज शर्मा, राजीव शर्मा, इंद्र कुमार, प्रदीप कुमार जैन, राजेश शर्मा, तीरथ कुमार सिंह, कमल शर्मा, पुष्पकांत शर्मा सहित लगभग 100 से अधिक शिक्षकों ने प्रतिभाग किया ।
जनपद अलीगढ़ के जिला मंत्री मोहित जैन ने बताया कि प्रतिभाग करने वाले सभी शिक्षकों को शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) के आदेशानुसार एवं जिला विद्यालय निरीक्षक अलीगढ़ के द्वारा निर्गत पत्र के नियम अनुसार उपरोक्त 3 दिन का विशेष अवकाश सम्मेलन में प्रतिभाग करने हेतु स्वीकृत किया गया है।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!