उत्तरप्रदेश

 उत्तर प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है.

कई जिलों में कोहरे और शीतलहर की आशंका है. इसको देखते हुए मौसम विभाग के ओर से अलर्ट जारी कर दिया गया

उत्तर प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. तापमान में लगातार दर्ज की जा रही गिरावट के कारण ठिठुरन भी बढ़ी है. उत्तर प्रदेश के कई शहरों में तापमान गिरने के साथ शीतलहर जारी है. ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. कानपुर, प्रयागराज, हापुड़, संभल और गाजियाबाद में सुबह के वक्त कोहरा देखा गया है. दोनों प्रदेश के कई जिलों में कोहरे और शीतलहर की आशंका है. इसको देखते हुए मौसम विभाग के ओर से अलर्ट जारी कर दिया गया है. मौसम विभाग की माने तो इस सप्ताह के अंत तक राज्य में कड़ाके की ठंड पड़ सकती है. इसके अलावा कई जिलों में घना कोहरा होने के साथ तापमान में ज्यादा कमी आने की आशंका है.

कई जिलों में अलर्ट जारी मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अलर्ट जारी किया है. विभाग के अनुसार, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर और गोंडा जिले में घना कोहरा छाने की संभावना है. बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर और बागपत जिले में भी घना कोहरा छाने का अलर्ट जारी किया गया है.वहीं मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं और उसके आसपास के इलाकों में भी घना कोहरा का अलर्ट है. बता दें कि पहाड़ी इलाके में हो रही बर्फबारी का असर अब मैदानी इलाके में भी दिखने लगा है. आने वाले दिनों में भी तापमान में गिरावट का दौर जारी रहेगा. वहीं दिल्ली से लगे राज्य के कुछ इलाकों में प्रदूषण का स्तर भी बढ़ा है. इस वजह से ग्रैप-4 लागू कर दिया गया है.

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!