क्वार्सी फार्म में किसान दिवस का हुआ आयोजन
किसान बन्धुओं की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता से किया जाए
जिलाधिकारी विशाख जी0 के निर्देशानुसार बुधवार को किसान दिवस का आयोजन किसान कल्याण केन्द्र क्वार्सी फार्म परिसर के सभागार में अपर जिलाधिकारी वित्त मीनू राणा की अध्यक्षता में किया गया। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन की मंशा के अनुरूप किसान बन्धुओं की समस्याआंें का निस्तारण प्राथमिकता से किया जाए। आईजीआरएस पोर्टल एवं विभिन्न दिवसों में खेती-किसानी से संबधित शिकायतों के प्राप्त आवेदनों मौका-मुआयना कर गुणवत्तापरक समाधान कराएंकिसान दिवस में मुख्यतः कृषकों द्वारा विद्युत संबंधी समस्याऐं एवं अधिक वर्षा से हो रही फसलों में क्षति की पूर्ति के लिए फसल बीमा से संबन्धित समस्याएं प्रमुखता से उठाई गयीं। जिसके संबंध में जिला समन्वयक यूनीवर्सल सोमपो जनरल इश्योरेंस के द्वारा आश्वस्त किया गया कि सर्वे कराकर बीमा का लाभ दिलाया जाएगा जिला कृषि अधिकारी द्वारा किसानों को आगामी रबी फसलों के लिए बुवाई के समय फास्फेटिक उर्वरकों यथा डीएपी, एनपीके की उपलब्धता के संबंध में जानकारी दी गई। किसान दिवस में विद्युत विभाग की 02, फसल बीमा की 03, मण्डी की 01, वित्त एवं राजस्व 02, ग्रामीण जल निगम की 01 एवं थाना बरला से संबन्धित 01 शिकायत प्राप्त हुई, जिनका निस्तारण गुणवत्तायुक्त निस्तारण तत्परता से कराये जाने के लिए संबन्धित विभागो को प्रेषित किया गया किसान दिवस में कृषि एवं कृषि से संबन्धित समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों उप कृषि निदेशक, प्रबन्धक अग्रणी बैंक, अधिशासी अभियन्ता नलकूप, वन सरंक्षक, मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता, विद्युत समेत भारतीय किसान यूनियन(टिकैत) चौधरी नबाव सिंह, अजयवीर सिंह जिलाध्यक्ष, प्रमोद वर्मा, राजवीर सिंह एवं अन्य कृषकों बन्धुओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।