गांव कथरिया में चार युवकों ने मंदिर में विराजमान देवी देवताओं की मूर्तियों को क्षतिग्रस्त कर दिया
मुरसान कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार मौके पर पहुंचे। इस मामले में चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया
गांव कथरिया में चार युवकों ने मंदिर में विराजमान देवी देवताओं की मूर्तियों को क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना के बाद से ग्रामीणों में आक्रोश है। मुरसान कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार मौके पर पहुंचे। इस मामले में चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, जबकि एक आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया है। गांव में पुलिस की तैनाती कर दी गई है। बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।गांव कथरिया निवासी मलखान पचौरी ने मुरसान कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 14 अप्रैल रात करीब ग्यारह बजे गांव के किनारे बने श्रीराधाकृष्ण मंदिर में करन, भोला, अमर सिंह निवासी गांव कथरिया व वीरेंद्र निवासी ककरावली अपने हाथों में लाठी डंडे लेकर आए थे। उक्त लोगों ने मंदिर पर धाबा बोल दिया। भोला ने भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति, करन ने भगवान गणेश की मूर्ति, अमर सिंह ने हनुमानजी की मूर्ति व वीरेंद्र ने दुर्गा माता की मूर्ति को खंडित कर दिया।
ग्रामीणों का कहना है कि यह घटना कई व्यक्तियों ने देखी है। आरोपी चारों युवक जाते वक्त धमकी देकर गए हैं कि गांव के व्यक्तियों के द्वारा किसी प्रकार की पुलिस कार्रवाई की गई तो वह डॉ.भीमराव आंबेडकर की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर उन पर मुकदमा दर्ज करा देंगे। घटना के बाद गांव कथरिया के ग्रामीणों सहित कुछ संगठन के लोग मुरसान कोतवाली पहुंच गए।इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई और पुलिस से आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने वीरेंद्र नाम के आरोपी को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है। ग्रामीणों का कहना है कि मंदिर में देवी-देवताओं की मूर्तियां क्षतिग्रस्त होने के बाद गांव में दहशत का माहौल है।