अलीगढ़

 मंत्री श्री नरेंद्र कुमार कश्यप ने दिव्य कला एवं हस्तशिल्प महोत्सव एवं प्रदर्शनी का किया शुभारंभ  

कल्याण सिंह हैबीटेट संेटर में आयोजित हो रही है तीन दिवसीय मण्डल स्तरीय प्रदर्शनी  

अलीगढ़ : केंद्र एवं प्रदेश सरकार का सपना है कि बिना किसी भेदभाव एवं जाति बंधन के समाज के हर तबके का विकास सुनिश्चित हो। सरकार द्वारा दिव्यांगों के हितार्थ विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित की जा रही हैं। सरकार की मंशा है कि जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र एवं जरूरतमंद को मिले। समाज की मुख्यधारा से पीछे रह गए निःशक्तजनों मंें आत्मविश्वास एवं मनोबल को बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री जी ने उन्हें ”दिव्यांगजन” के रूप में मान्यता दी। ”दिव्यांगजन” शब्द की उत्पत्ति दिव्यता से हुई है। हर दिव्यांग व्यक्ति में कोई न कोई अनूठी प्रतिभा छिपी होती है आवश्यकता उसे तलाशने, तराशने और उसे सही दिशा देने की है।उक्त उद्गार प्रदेश सरकार में पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण मंत्री श्री नरेंद्र कुमार कश्यप ने कल्याण सिंह हैबिटेट सेंटर में तीन दिवसीय मण्डल स्तरीय दिव्यकला एवं हस्तशिल्प महोत्सव 2025 के उद्घाटन अवसर पर व्यक्त किए। इससे पूर्व मा0 मंत्री जी ने दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग एवं आजाद फाउंडेशन सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय दिव्य कला एवं हस्तशिल्प महोत्सव 2025 एवं प्रदर्शनी का फीता काट कर उद्घाटन किया इस दौरान उन्होंने हैबिटेट सेंटर में मण्डल भर से स्थापित किए गए स्टॉल्स अवलोकन किया और दिव्यांग जनों को सहायक उपकरण भी प्रदान किए।उन्होंने कहा कि सरकार सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से दिव्यांगजनों को उनकी रूचि के अनुसार हुनर व कौशल से जोड़ते हुए उनकीआर्थिक एवं सामाजिक स्थिति को मजबूती प्रदान की जा रही है। पहले उनको 300 रूपये प्रतिमाह पेंशन दी जाती थी। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा उनकी परेशानियों को समझते हुए 1000 रूपये प्रतिमाह का भरण-पोषण प्रदान किया जा रहा है। वर्तमान में प्रदेश भर में 11 लाख से अधिक दिव्यांगों को पेंशन दी जा रही है। दिव्यांगजनों के शैक्षिक उन्नयन के लिए प्रदेश में डा0 शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय का संचालन किया जा रहा है। इसके साथ ही जगतगुरू रामभद्राचार्य विश्वविद्यालय चित्रकूट भी दिव्यांग विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्रदान कर रहा है।

उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि इनके माध्यम से दिव्यांगजनों को मुख्य धारा से जोड़ा जा रहा हैप्रमुख सचिव सुभाष चंद्र शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार दिव्यांगजनों के सशक्तीकरण और उनके लिए आवश्यक सुविधाओं के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।विभिन्न संस्थाओं एवं स्वयंसेवी संगठनों के सहयोग से समाज में जागरूकता लाने के उद्देश्य से मण्डल स्तरीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एक अच्छे और मजबूत समाज को विकसित करने में सामाजिक संस्थाओं का विशेष स्थान है। उन्होंने आजाद फाउण्डेशन संस्था की सचिव साजिया सिद्दीकी और उनकी टीम द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उनके सहयोग से दिव्यांगजनों में सकारात्मक बदलाव आएगाकार्यक्रम में दिव्यांगजनों द्वारा प्रार्थना गीत इतनी शक्ति हमें देना दाता…..की मंत्रमुग्ध करने वाली प्रस्तुति दी गई। मा0 मंत्री जी द्वारा समाजसेवा, कला, संगीत, खेल व शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 05 दिव्यांगजनों डॉ शालिनी शर्मा, नौशाद मंजर, जरमीना खान, अवंतिका गौड़, सौनू बघेल को उनकी विशेषताओं एवं कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरष्कृत किया गया।उन्होंने पिछड़ा वर्ग कल्याण से ओ लेबल एवं शादी अनुदान लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र एवं मैडल प्रदान करने के साथ ही सोसाइटी की अध्यक्ष शहनीला सिद्दीकी, दानिश खान, ओबेद इसरार, एडवोकेट प्रिंस प्रताप सिंह, मुन्ना खान, दिवाकर राघव, अली आमिर, मोहम्मद खालिद, जफर महमूद, चंद्रिका अग्रवाल, ऐमन महमूद, सोफिया जावेद, फरह खान, अली आमिर, एलिजा, मरियम, बिलाल, खालिद, आलम को भी सम्मानित किया गया।इस अवसर पर मा0 अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती विजय सिंह, महापौर प्रशान्त कुमार सिंघल, नगर आयुक्त विनोद कुमार और सीड ओ प्रखर कुमार सिंह, उपनिदेशक दिव्यांगजन पारिशा मिश्रा, उपनिदेशक पिछड़ा वर्ग, आरके मिश्रा, परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी संजीदा बेगम, जिला दिव्यांगजन अधिकारी रोहित कुमार, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रजनीश कुमार पाण्डेय, क्षेत्रीय निदेशक इग्नू डा0 हर्षवर्धन आचार्य समेत समेत अन्य अधिकारी व दिव्यांगजन उपस्थित रहे।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!