वार्ष्णेय महिला वेलफेयर समिति का तीज महोत्सव बहुत ही हर्षोल्लास के साथ , होटल गोल्ड इन लीफ सासनी गेट पर संपन्न हुआ,
कार्यक्रम की शुरुआत सभी जिलाधिकारी और सभी संरक्षिकाएं द्वारा दीप प्रज्वलन से हुई

वार्ष्णेय महिला वेलफेयर समिति का तीज महोत्सव बहुत ही हर्षोल्लास के साथ , होटल गोल्ड इन लीफ सासनी गेट पर संपन्न हुआ, यह त्योहार मां पार्वती के अपने पति भोलेनाथ के प्रति अटूट प्रेम, समर्पण का प्रतीक है ।भारतीय महिलाएं अपने मजबूत वैवाहिक जीवन और बच्चों की खुशी और स्वास्थ्य के लिए शिव पार्वती से आशीर्वाद लेती हैं ।कार्यक्रम की शुरुआत हमारी मुख्य अतिथि शहर की प्रतिष्ठित जानी मानी डॅा उषा शेखर जी, शैलजा वाष्णे॔थ जी और विशिष्ट अतिथि मंजू वाष्णे॔थ जी व सभी जिलाधिकारी और सभी संरक्षिकाएं द्वारा दीप प्रज्वलन से हुई।
फिर उन सभी का सम्मान माला -पटका आदि पहनाकर किया गया।इसके पश्चात सजी- धजी ब्रज वेशभूषा में आई महिलाओं ने नृत्य, लघु नाटक आदि करके सभी का मन मोह लिया।इसके बाद सभी बोर्ड मेंबर्स ने अपनी प्रस्तुति करके तीज के इस उत्सव में समा बांध दिया। तीज प्रतियोगिता का आयोजन,गेम्स और हाउजी भी खिलाई गई। तीज क्वीन का ताज पायल वार्ष्णेय को पहनाया गया।मंच संचालन बखूबी जिला सचिव नूतन गुप्ता जी और नगर अध्यक्ष रीता जी ने किया।सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया व सभी मातृ-शक्तियों का आभार भी व्यक्त किया, जिन्होंने इस आयोजन को सफल और यादगार बनाया। बाद में सभी ने विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट लजीज व्यंजन खाए ।कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष दर्शन गुप्ता, जिला सचिव नूतन गुप्ता ,जिला उपाध्यक्ष नीलम वार्ष्णेय, जिला कोषाध्यक्ष रेनूरानी, नगर अध्यक्ष रीता वाष्णे॔थ, नगर सचिव डोली वाष्णे॔थ , नगर कोषाध्यक्ष अनुवाला, नगर उपाध्यक्ष साधना वार्ष्णेय , संरक्षिकाएं लाजेश सर्राफ जी,स्वर कोकिला रविवाला जी,मधु गुप्ता जी ,बीना गुप्ता जी कल्पना वार्ष्णेय और सदस्य नीरा ,पूनम नंदन ,नम्रता, ज्योति पम्मी, सुमन दिलीप , पारुल, अंजू अनंता,सीमा , सीमा छपेटी, सुशीला, बाला, शिखा, रेखा ,मधु गुप्ता, मधु वाष्णे॔थ, अनुपम, रागिनी ,ममता, प्रमिला, सरिता ,अंजू, दुर्गेश, सरोज, राजलक्ष्मी, नीता, राधा, सुनीता, श्वेता, अनि ,नीरू, उषा , भारती आदि करीब 80 महिलाएं उपस्थित रही।