अलीगढ़

 श्री टीकाराम कन्या महाविद्यालय, अलीगढ़ में 16-17 अगस्त 2024 को  विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन

 श्री टीकाराम कन्या महाविद्यालय, अलीगढ़ में 16-17 अगस्त 2024 को  विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन

श्री टीकाराम कन्या महाविद्यालय, अलीगढ़ में 16-17 अगस्त 2024 को  विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। इसमें दिनांक 16 अगस्त को प्रो० मुरली मनोहर पाठक कुलपति श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, प्रो० के० श्रीनिवास, निपा नई दिल्ली, प्रो० प्रदीप कुमार मिश्रा निपा, नई दिल्ली, प्रो० अवनीश कुमार, बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय, झांसी आदि राष्ट्रीय स्तर के विद्वान आमन्त्रित है।

एक ओर शिक्षा, उद्यम एवं सामाजिक जीवन में अत्यन्त उपयोगी सिद्ध होगी तो दूसरी ओर हमारे लिये एक चुनौती भी है। इसीलिए इस विषय पर विद्वान के मध्य चिन्तन होना ही चाहिए। अतः महाविद्यालय द्वारा इस समसामयिक विषय पर इस सेमिनार का आयोजन किया गया है। इसकी संयोजक प्राचार्या प्रो० शर्मिला शर्मा, समन्वयक प्रो० उम्मे कुलसुम, सह-समन्वयक प्रो० हेमलता अग्रवाल, आयोजन सचिव डॉ० ममता श्रीवास्तव हैं।

इस सत्र में महाविद्यालय में बी०बी०ए० रिटेल का आरम्भ होने जा रहा है यह कोर्स सेंटर फॉर रिसर्च एंड पॉलिसीज (CRISP) के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश के प्रॉजेक्ट फॉर एक्सीलेंस इन हायर लर्निंग (PEHLE & UP) द्वारा कौशल विकास हेतु छात्राओं को रोजगार प्रदान करने के लिए कौशल विकास मंत्रालय द्वारा आरम्भ किया गया है। इस कार्यक्रम की अवधि 3 वर्ष है यह कोर्स 6 सेमेस्टर में विभाजित है इसमे on job training की व्यवस्था होने के कारण छात्राओं को कक्षा में पढ़ने के साथ-साथ कार्य को करने का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा और उन्हें कार्य के अनुसार स्टाइपेंड भी मिलेगा इसके अंतर्गत रिटेल करियर, रिटेल ट्रेनिंग, रिटेल एसोसिएट इत्यादि का प्रशिक्षण दिया जाएगा। बी०बी०ए० इन रिटेल ऑपरेशंस का एम० ओ० यू० महाविद्यालय एवं रिटेलर्स एसोसिएशन स्किल कौंसिल ऑफ इंडिया (RASCI) के मध्य किया गया है। महाविद्यालय में इस कोर्स की 60 सीट उपलब्ध है और इसकी प्रथम सेमेस्टर की फीस रू0 15000 एवं द्वितीय सेमेस्टर की रू0 10000 है इसमें प्रति सेमेस्टर रू0 5000 RASCI को भुगतान किया जायेगा इसमें छात्रा को भी ट्रेनिंग का Stipend मिलेगा। कक्षाएं शीघ्र ही जुलाई में आरंभ होने जा रही है यह जानकारी देते हुए महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर शर्मिला शर्मा ने कहा कि इस कोर्स के माध्यम से अलीगढ़ मंडल की छात्राओं को रोजगार के नये अवसर प्राप्त होंगे। इस वर्ष इतिहास व समाजशास्त्र में भी स्नातकोत्तर कक्षाएँ आरम्भ हो गई हैं।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
error: Content is protected !!