अलीगढ़

 समाजवादी पार्टी छात्र सभा द्वारा किया गया प्रेस वार्ता का आयोजन

 जिला प्रशासन द्वारा मांगे पूरी न करने पर समाजवादी छात्र सभा करेगी आंदोलन

अलीगढ़। जिला कार्यालय अलीगढ़ पर समाजवादी पार्टी छात्र सभा द्वारा एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई है। प्रेस वार्ता का एक उद्देश्य की लगातार पिछले कई वर्षों से समाजवादी छात्र सभा अलीगढ़ जिला प्रशासन से विश्वविद्यालय प्रशासन से अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया है। लेकिन अभी तक विश्वविद्यालय प्रशासन ने मांगों पर कोई भी ध्यान नहीं दिया है और ना ही जिला प्रशासन ने कोई भी ध्यान दिया है। जिसको लेकर समाजवादी छात्र सभा जिला प्रशासन एवं विश्वविद्यालय प्रशासन को अवगत कराना चाहती है कि अगर मांगों को पूरा नहीं किया गया तो 21 अक्तूबर राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय (आरएमपीएसयू) के पहले दीक्षांत समारोह आयोजित होने जा रहा है। उस दीक्षांत समारोह हम बहिष्कार करेंगे दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ हैं।

समाजवादी छात्र सभा अलीगढ़ की प्रमुख मांगे निम्न है।

1- छात्रसंघ चुनाव को बंद करना तथा कोरोना काल के बाद पुनः सब कुछ सुचारू रूप से संचालित होने के बावजूद सभी संघों के चुनाव हो रहे हैं। लेकिन राजनीति की नर्सरी पर बिना किसी लिखित निर्देश के छात्रसंघ चुनाव को बाधित किया गया हैं। महोदया आपका ध्यान आकृष्ट कराना चाहते हैं, कि दिल्ली विश्वविद्यालय का छात्रसंघ चुनाव अभी पिछले महीनों हुआ हैं। राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय (आरएमपीएसयू) में छात्रसंघ चुनाव बहाली हो।

2- अलीगढ़ की विधानसमा अतरौली के क्षेत्र आलमपुर में सरकार जल्द से जल्द आलमपुर क्षेत्र में परास्नातक तक की शिक्षा के लिए कॉलेज और बालिका महाविद्यालय का निर्माण कराए ताकि क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को समीप ही बेहतर उच्च शिक्षा मिल सके।

3- राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय (आरएमपीएसयू) में परास्नातक की परीक्षाएं लिखित के बजाय ओएमआर शीट पर कराने की मांग करती है

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!