स्टीव जॉब्स को दिया कटा सेब बना एप्पल का प्रतीक
बाबा नीम करौरी की भजन संध्या के भक्ति रस में झूमे भक्त

स्टीव जॉब्स को दिया कटा सेब बना एप्पल का प्रतीक
बाबा नीम करौरी की भजन संध्या के भक्ति रस में झूमे भक्त
फोटो 01- श्री अखलेश्वर मन्दिर में बाबा नीम करौरी भजन संध्या में झूमते भक्त
अलीगढ़। मुफलिसी के दिनों में विश्व प्रसिद्ध एप्पल कम्पनी के मालिक स्टीव जॉब्स को बाबा नीम करौरी ने जो कटा हुआ सेव प्रसाद में दिया, वही एप्पल कम्पनी का प्रतीक चिन्ह बन गया। ऐसी महिमा है बाबा नीम करौरी महाराज की।
उक्त उद्गार श्री अखलेश्वर महादेव मन्दिर में आयोजित बाबा नीम करौरी भजन संध्या में भक्त गोपाल अचार वालों ने व्यक्त किए। इस मौके पर यजमान प्रवीन गुप्ता और नवीन शर्मा ने बाबा नीम करौरी महाराज की पूजा अर्चना की। गणेश वंदना से शुरू हुई भजन संध्या का हनुमान चालीसा से शुरू हुआ। शाम को शुरू हुई भजन संध्या में बाबा नीम करोरी की विभिन्न चमत्कारों का वर्णन भक्तों ने किया। भजन संध्या में गोपाल अचार वाले, रामप्रकाश, संजीव, हुकुम, हुकुम चंद्र वार्ष्णेय, पुनीत वार्ष्णेय बंटी, सुमित शर्मा, श्याम, हरीश चंद्र डिब्बा, लक्की व श्याम ने बाबा का गुणगान किया