हाथरस जिले के कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र में जलेसर रोड पर स्थित श्री बालाजी फ्यूल स्टेशन पर एक हैरान करने वाली घटना सामने आई
31 लीटर पेट्रोल भरवाने के बाद न केवल बिना भुगतान किए फरार हो गया, बल्कि पेट्रोल पंप का नोजल भी उखाड़कर अपने साथ ले गया

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र में जलेसर रोड पर स्थित श्री बालाजी फ्यूल स्टेशन पर गुरुवार को एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक कार चालक ने अपनी कार में 31 लीटर पेट्रोल भरवाने के बाद न केवल बिना भुगतान किए फरार हो गया, बल्कि पेट्रोल पंप का नोजल भी उखाड़कर अपने साथ ले गया। यह पूरी घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है।पेट्रोल पंप कर्मियों के अनुसार, कार चालक ने सेल्समैन से अपनी गाड़ी की टंकी फुल करने को कहा। जैसे ही टंकी पूरी तरह भर गई, चालक ने अचानक पेट्रोल नोजल को तेजी से उखाड़ा और गाड़ी लेकर तेजी से फरार हो गया।
इस अचानक हुई घटना से पेट्रोल पंप पर हड़कंप मच गया। कर्मचारियों ने तुरंत कार का पीछा किया, लेकिन चालक भागने में सफल रहा।पेट्रोल पंप कर्मियों ने तत्काल इसकी सूचना कोतवाली हाथरस गेट पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार चालक का पीछा किया। लगभग 2 किलोमीटर आगे जाकर पुलिस को सड़क पर पेट्रोल टंकी का उखड़ा हुआ नोजल मिला, लेकिन चालक पुलिस की पहुंच से बाहर निकल चुका था।