मेरा युवा भारत के तत्वाधान 05 दिवसीय अन्तर जनपदीय युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ
लखनऊ से आए 37 युवा अलीगढ़ की गंगा-जमुनी तहजबी से होंगे रूबरू

अलीगढ़ : मेरा युवा भारत (My Bharat) के तत्वाधान में आयोजित 05 दिवसीय अन्तर जनपदीय युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का जिला महामंत्री श्री शिवनारायण शर्मा द्वारा मॉ सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण कर शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में लखनऊ से आए 37 युवा खिलाड़ियों एवं छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।जिला महामंत्री ने लखनऊ से आए युवा मेहमानों का अलीगढ़ में स्वागत करते हुए कहा कि युवा कार्यक्रम एवं खेत्र मंत्रालय भारत सरकार के अधीन संचालित इस कार्यक्रम से जब युवा देश के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण करते हैं तो न केवल कला और संस्कृति का आदान-प्रदान होता है बल्कि युवा अपने इनोवेटिव आइडियाज को भी एक-दूसरे से साझा कर देश और प्रदेश के विकास में सक्रिय योगदान देते हैं। उन्होंने कहा कि अलीगढ़ गंगा और यमुना नदियों के मध्य स्थित एक ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक महत्व का जिला है, जिसकी पहचान पूरे प्रदेश में है। उन्होंने छात्रों को बताया कि क्यों अलीगढ़ तालानगरी के नाम से विश्व विख्यात है और आप यहां से क्या लेकर जा सकते हैं।क्षेत्रीय निदेशक इग्नू डा0 अजय वर्धन ने बताया कि युवा इग्नू के माध्यम से ’’उन्नत भारत अभियान’’ से जुड़ सकते हैं। इग्नू द्वारा एमएसएमई सेक्टर में विभिन्न रोजगारपरक पाठ्यक्रम- डेरी फार्मिंग, जैविक खेती, पर्यावरण अध्यययन, मोबाइल रिपेयरिंग, फैशन डिजाइनिंग, ज्योतिष, वैदिक गणित, पत्रकारिता, साइबर लॉ, भोजन-पोषण, प्राथमिक उपचार जैसे क्षेत्रों में अपने को स्थापित कर सकते हैं।सहायक निदेशक सूचना संदीप कुमार ने युवाओं से बेतकल्लुफी से बात करते हुए उनकी यात्रा, भोजन, अध्ययन एवं भविष्य की योजनाओं को लेकर प्रश्न किये, जिनका युवाओं ने बेबाकी से उत्तर दिया। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा ’’एक जनपद-एक उत्पाद योजना’’ के माध्यम से प्रत्येक जिले को एक विशिष्ट पहचान दी गई, उसी के तहत अलीगढ़ ’’तालानगरी’’ के नाम से भी जाना जाता है। उन्होंने बताया कि गंगा-जमुनी तहजीब वाला अलीगढ़ ताले के साथ ही तालीम के लिए भी विश्व प्रसिद्ध है यहां एएमयू के रूप में केंद्रीय, आरएमपीएसयू के रूप में राज्य स्तरीय एवं मंगलायतन के रूप में निजी क्षेत्र के विश्वविद्यालय संचालित हैं। उन्होंने कहा कि युवा संस्कृति के वाहक होते हैं ऐसे में केंद्र व प्रदेश सरकार का यह अन्तर जनपदीय युवा आदान-आदान प्रदान कार्यक्रम युवाओं को सशक्त कर देश को मजबूती देगा।जिला युवा अधिकारी मेरे युवा भारत सुश्री तन्वी अग्रवाल ने अंतर-जिला युवा विनिमय कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं को एक-दूसरे की संस्कृति, इतिहास और सामाजिक जीवन से जुड़ने का अवसर मिलता है, जिससे आपसी भाईचारा और राष्ट्रीय एकता मजबूत होती है। उन्होंने बताया कि 05 दिवसीय कार्यक्रम के तहत युवाओं को जिले के शिक्षण संस्थानों समेत ऐतिहासिक और धार्मिक धरोहरों का स्थलीय भ्रमण कराया जाएगा, ताकि हमारे मेहमान युवा अलीगढ़ जिले को अच्छे से समझ सकें।इससे पूर्व जिला युवा अधिकारी द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में टीकाराम कॉलेज की सुश्री रूबी एवं उनकी टीम द्वारा कजरी नृत्य की मंत्रमुग्ध कर देने वाली प्रस्तुति दी गई। अतिथियों द्वारा बालिकाओं को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर पर महिपाल सिंह (लेखा एवं कार्यक्रम सहायक), धनंजय उपाध्याय, आकाश कुमार सहित लखनऊ से आए टीम लीडर योगेन्द्र प्रताप, विकास कुमार, अंशिका यादव सहित बड़ी संख्या में स्थानीय युवाओं ने भी कार्यक्रम में भाग लिया।



