सांकरा में निर्मित विश्वकर्मा संकुल की 06 दुकानें पात्र कामगारों को आवंटित
अलीगढ़ – विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना का प्रधानमंत्री जी द्वारा 17 सितंबर को विश्वकर्मा जयंती पर शुभारंभ किया गया। इस दिशा में जनपद के द्वारा उल्लेखनीय कार्य करते हुए विकासखंड बिजौली के ग्राम साकरा में विश्वकर्मा संकुल का निर्माण कराया गया है। विश्वकर्मा संकुल भवन में ग्राम पंचायत के द्वारा निर्मित दुकानों में उसे क्षेत्र में विश्वकर्मा समुदाय से जुड़े कामगारों को 500 रूपये प्रति माह की दर पर दुकानों का आवंटन किया गया है।
योजना के उद््देश्य के बारे में बताते हुए जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने बताया है कि प्रधानमंत्री जी द्वारा लागू की गई इस योजना को धरातल पर मूर्त रूप दिया गया है। कामगार यदि अपना व्यवसाय बढ़ाना चाहते हैं और उन्हें आर्थिक आवश्यकता महसूस हो रही है तो उन्हें बैंक के माध्यम से लोन दिलाने में भी मदद की जायेगी। उन्होंने कहा कि आवंटित दुकानों में कुशल कामगार अपना व्यवसाय कर रोजी रोजगार चलाते हुए परिवार का अच्छे से भरण पोषण करेंगे।