देश भर के विभिन्न बोर्डों की तरफ से 10वीं और 12वीं के एग्जाम का आयोजन कराया जा रहा
राज्य में स्टूडेंट्स की आंसर कॉपी चेक करने का काम किया जा रहा है
देश भर के विभिन्न बोर्डों की तरफ से 10वीं और 12वीं के एग्जाम का आयोजन कराया जा रहा है. जबकि बिहार बोर्ड परीक्षाओं को खत्म कर चुका है. अब राज्य में स्टूडेंट्स की आंसर कॉपी चेक करने का काम किया जा रहा है. कॉपी चेकिंग के दौरान के हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जिसमें एक छात्रा ने टीचर से गुजारिश की है कि वे उसे पास कर दें. छात्रा ने कॉपी में प्यार भरी बातें लिखी हैं. अब छात्रा की कॉपी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसे देख सब हैरान हैं. दरअसल, छात्रा ने पास होने के लिए अलग तरीका अपनाया है. छात्रा ने लिखा है कि उसके पिता की डेथ हो गई थी, जिस कारण वह पढ़ नहीं सकी. साथ ही उसकी तबीयत भी ठीक नहीं थी लेकिन वे फिर भी परीक्षा देने आई. छात्रा ने शिक्षक से आग्रह किया है कि उसे नंबर दे दें. प्लीज सर नंबर दे दीजिएगा. प्लीज सर मेरी कंडीशन बहुत खराब है. मुझे आशा है कि समझेंगे सर.
वहीं, साइंस की परीक्षा में एक सवाल के जवाब में छात्रा ने प्यार की बातें लिख दीं. परीक्षा में प्रश्न पूछा गया कि ओमीय और अनओमीय तत्व क्या हैं? सवाल का जवाब देते हुए छात्रा ने लिखा कि जिस प्रकार से हम जानते हैं कि प्यार जल्दी नहीं होता है. मगर होता है तो बहुत जबरदस्त होता है, तो इसे अन ओमीय कहते हैं. इसके अलावा छात्रा ने लिखा कि जो मेरी कॉपी करेगा प्लीज मुझे आप अच्छे मार्क्स देंगे. जिससे मैं और साहसी लड़की बनूंगी. आप नहीं जानते हैं कि मेरे सिर पर चोट लगने के कारण ठीक ढंग से पढ़ नहीं पाई.