फिरोजपुर जेल के चार अधिकारी समेत 11 लोग गिरफ्तार
चार अधिकारियों समेत 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
केंद्रीय जेल फिरोजपुर में कैदियों और तस्करों को ड्रग्स और मोबाइल फोन सप्लाई करने वाले एक मौजूदा सहायक जेल अधीक्षक, तीन सेवानिवृत्त अफसरों समेत 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जेल से लगभग 43,432 मोबाइल कॉल और नशा सप्लाई करने के मामले में एसआईटी गठित की गई थी।गिरफ्तार आरोपियों में तस्कर, दो महिलाएं व एक मोबाइल की दुकान करने वाला गौरव ढींगरा शामिल है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक फिरोजपुर जेल से वर्ष 2019 से 2023 के बीच लगभग 43,432 मोबाइल कॉल किए गए। इनमें से करीब 38,850 कॉल तस्कर राज कुमार ने की हैं। इसके दो साथी सोनू और अमरीक सिंह हैं।
तस्कर राज को मोबाइल जेल के एक सहायक अधीक्षक रैंक के अधिकारी की ओर से मुहैया करवाए जाने की बात कही जा रही है। चर्चा यह भी है कि राज ने जेल से ही अपनी पत्नी और एक महिला के बैंक खाते में एक करोड़ 35 लाख रुपये ट्रांसफर किए हैं। मामला सामने ने आने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने जांच शुरू कर दी थी। जांच में कई जेल अधिकारियों के नाम भी सामने आए, जो जेल में मोबाइल और ड्रग्स सप्लाई कर रहे थे। इस दौरान कुछ जेल अधिकारी वीआरएस ले गए। जांच में जेल के सात अधिकारियों के नामों का खुलासा हुआ था। इनमें चार मौजूदा और तीन सेवानिवृत्त अधिकारी शामिल थे। इस मामले की दोबारा से जांच करने को एआईजी के नेतृत्व में एसआईटी गठित की गई है। इस टीम ने जेल अधिकारियों समेत 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें सहायक अधीक्षक गुरतेज सिंह, वॉर्डन नछतर सिंह, नायब सिंह, सुरजीत सिंह, बलकार सिंह, सहायक अधीक्षक निरपाल सिंह, कश्मीर चंद, राज कुमार समेत 11 लोग शामिल हैं।