हाथरस
25 में से 12 चिकित्सक तैनात, ओपीडी में बैठे महज चार
सुबह 10 बजकर 32 मिनट पर अस्पताल में महज चार चिकित्सक ही ओपीडी में बैठे थे।
स्वास्थ्य विभाग के पास चिकित्सकों व संसाधनों की काफी कमी है। जिला अस्पताल में 25 चिकित्सकों में से महज 12 चिकित्सकों की तैनाती है। सुबह 10 बजकर 32 मिनट पर अस्पताल में महज चार चिकित्सक ही ओपीडी में बैठे थे।हाथरस जिला अस्पताल का हाल बेहाल है। 1 जनवरी को जिला अस्पताल में 12 चिकित्सकों में से महज चार चिकित्सक ही वाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) में बैठे। ओपीडी में चिकित्सक न मिलने से मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा। मजबूरन मरीजों को अन्य चिकित्सकों से उपचार कराना पड़ा।स्वास्थ्य विभाग के पास चिकित्सकों व संसाधनों की काफी कमी है। जिला अस्पताल में 25 चिकित्सकों में से महज 12 चिकित्सकों की तैनाती है। सुबह 10 बजकर 32 मिनट पर अस्पताल में महज चार चिकित्सक ही ओपीडी में बैठे थे। हड्डी रोग विशेषज्ञ कक्ष ओपीडी में फिजीशियन कक्ष, ईएनटी कक्ष, बाल रोग विभाग खाली पड़ा हुआ था।
जानकारी करने पर पता चला कि हड्डी रोग विशेषज्ञ की ड्यूटी इमरजेंसी वार्ड में है। बाल रोग विशेषज्ञ अस्पताल में राउंड पर गए हुए हैं। फिजीशियन डॉ. नीता अवकाश पर हैं। ईएनटी के चिकित्सक डॉ. केके शर्मा की ड्यूटी पोस्टमार्टम में है। ओपीडी में चिकित्सक न मिलने से अस्पताल में उपचार कराने आए मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा। मजबूरन मरीजों को अन्य बीमारी के चिकित्सकों से उपचार कराना पड़ा।