अलीगढ़

महान दार्शनिक पेरियार ई,वी रामासामी नायकर जी की 145 वी जयंती

11 नवंबर 1978 को वर्गीयकरण करके आरक्षण लागू किया गया था इसके उपरांत 11 प्रदेशों में वर्गीकरण फार्मूले के आधार पर आरक्षण लागू किया

उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वाधान में बड़े ही हर्षोल्लाह के साथ पेरियार ई, वी रामासामी नायकर के महान चित्र पर गगन भेदी नारे पुष्प वर्षा के साथ माला अर्पित करके अति पिछड़ा एवं उपेक्षित समाज अधिकार सम्मेलन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
तथा अध्यक्षता कप्तान सिंह धनगर ने की तथा संचालन एडवोकेट हरेंद्र सिंह होलकर ने किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अति पिछड़ा अधिकार मंच के प्रदेश संयोजक /मंडल अध्यक्ष अलीगढ़ मंडल अलीगढ़ जवाहरलाल बघेल एडवोकेट ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे महापुरुष देश की धरोहर है उनके किए गए कार्य और जीवन संघर्ष से सभी को प्रेरणा मिलती है। और कहां की भारत के लोकतंत्र में बिना नेतृत्व के समाज की पहचान नहीं होती है अधिकार वंचित समाज के साथी हम सभी मिलकर संगठन को मजबूत करें क्योंकि जिस समाज की सामाजिक जड़े मजबूत होती है वही समाज अधिकार प्राप्त करके सुरक्षित रख सकता है।आगे कहा कि बिहार प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर द्वारा 11 नवंबर 1978 को वर्गीयकरण करके आरक्षण लागू किया गया था इसके उपरांत 11 प्रदेशों में वर्गीकरण फार्मूले के आधार पर आरक्षण लागू किया जा चुका है।वर्तमान में माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा आया फैसला वर्गीकरण करके आरक्षण लागू किया जाएगा आज अनुकूल समय है कि प्रदेश सरकारों पर दबाव बनाकर लागू कराने के लिए मांग को मजबूती के साथ आंदोलन की गति को तेज करना होगा।
उपस्थित सभी पदाधिकारी एवं जनसमूह का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप हमें शक्ति देंगे हम आपके हर दर्द संघर्ष में कदम से कदम मिलकर पूरी ताकत एवं निष्ठा के साथ खड़े नजर आएंगे।मंच के संरक्षक सतीश चंद्र नायक ने मुख्य वक्ता के रूप में अपने संबोधन में कहा कि अति पिछड़ा समाज के लोग आजादी के पूर्व से ही अपने अधिकारों के प्रति संघर्षरत हैं उदाहरण देते हुए कहा कि भारतीय संविधान में दर्ज आर्टिकल 340 मैं अधिकारों की व्याख्या को लेकर संघर्ष किया गया 1951 में पहला संविधान संशोधन में आर्टिकल 15 (4) 16 (4) जोड़ा गया उसमें ई, वी रामास्वामी नायकर का नाम प्रमुखता में आता है। पहला देश का आम चुनाव 1952 में हुआ प्रभावी तौर पर मांग चल रही थी 1953 में माननीय काका कालेलकर आयोग का गठन किया 1955 में रिपोर्ट सरकार को सौंप दी गई उसे लागू करने की मांग का अधिक प्रभाव देखते हुए अधिकार न देने की नीयत से तत्कालीन केंद्र की सरकार ने 1961 में अपना पल्ला झाड़ते हुए राज्य सरकारों को अधिकार दे दिया कि आप अपने यहां आयोग बनाकर समस्या का निदान कर सकते हैं।
यहां हम बात करें उत्तर प्रदेश की 1975 में तत्कालीन माननीय मुख्यमंत्री हेमवती नंदन बहुगुणा जी की सरकार में माननीय छेदीलाल साथी आयोग का गठन किया जिसमें अति पिछड़ों के अधिकारों का मजबूत मसौदा था लेकिन लागू न करते हुए ठन्डे बस्ते में डाल दिया गया इसी क्रम में तत्कालीन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय राजनाथ सिंह जी की सरकार में माननीय हुकुम सिंह आयोग का गठन किया रिपोर्ट आई को अपूर्ण संवैधानिक प्रक्रिया के तहत लागू किया उसका भी लाभ उक्त वर्ग को नहीं मिल सका वर्तमान उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा माननीय राघवेंद्र प्रसाद सामाजिक न्याय कमेटी का गठन किया रिपोर्ट सरकार को सौंप दी गई वह भी 5 वर्षों से धूल फांक रही है निरंतर लागू करने की मांग चल रही है। और आवाहन करते हुए कहा कि अति पिछड़ा वर्ग के अधिकारों की मांग संगठन शक्ति के साथ देश एवं प्रदेश में जोरों पर है सभी राजनीतिक दलों की जुबान पर अति पिछड़ा शब्द अपना स्थान बना चुका है।मंडल वाईज कार्यक्रम निर्धारित किए जा चुके हैं अलीगढ़ के बाद आगरा मंडल में 29/9/2024 को अति पिछड़ा अधिकार रैली का आगाज किया जा रहा है वक्त की पुकार है आओ अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर अपने अधिकारों की मांग को मजबूती प्रदान करें।उपेक्षित समाज के प्रदेश अध्यक्ष भोजराज सिंह धनगर में अपने विचारों में कहा कि सभी को अपने गिला शिकवा दूर करते हुए संगठन की ताकत को मजबूत बनाना है। अपनी खोई हुई ताकत को शीघ्र से शीघ्र प्राप्त करते हुए समाज चाहत को पूरा करने के लिए आप सभी के सहयोग से आगे बढ़ना है।कार्यक्रम में उपस्थित चेतन स्वरूप राजोरिया,राधाचरण सूर्यवंशी,रमेश चंद्र दिवाकर,चंद्र प्रकाश पंचाल,ओ,पी आर्य सूरजपाल सिंह कश्यप,उदयवीर सिंह नागर,विजयपाल सिंह प्रजापति,वीरेंद्र सिंह इंस्पेक्टर, रोशन लाल माहोर,वीरपाल सिंह प्रजापति,गजराज सिंह सिसोदिया,महेंद्र सिंह निषाद, सुनीता चौधरी,छत्रपाल सिंह अध्यक्ष अखिल भारतीय अहेरिया समाज,अतर पाल सिंह राष्ट्रीय महामंत्री,दिनेश वाल्मीकि, वीरेंद्र सिंह सविताधर्मवीर सिंह सविता, कुसुम धनगर,बनवारी लाल सविता, तारा देवी,श्री राम नेताजी,बनी सिंह बघेल,यशपाल सिंह बघेल उर्फ बंटी, वीरेश कुमार, नरेश कुमार,डॉ हेमंत पुष्कर आदि लोग उपस्थित रहे

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!