15 दिवसीय मण्डल स्तरीय खादी ग्रामोद्योग एवं माटीकला प्रदर्शनी का हुआ समापन
समापन समारोह में ग्रामोद्योगियों एवं हस्तशिल्पियों को किया गया सम्मानित

अलीगढ़ 30 दिसम्बर 2024 (सू0वि0): खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग के तत्वाधान में आयोजित 15 दिवसीय मण्डल स्तरीय खादी ग्रामोद्योग एवं माटीकला प्रदर्शनी का नुमाइश मैदान स्थित शिल्पग्राम में समापन समारोह आयोजित कर ग्रामोद्योगियों एवं हस्तकला शिल्पियों को प्रशस्ति पत्र एवं समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया क्षेत्रीय निदेशक इग्नू डा0 अजयवर्धन आचार्य, सहायक निदेशक सूचना संदीप कुमार एवं परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी संजीदा बेगम द्वारा संयुक्त रूप से राष्ट्रपिता महात्मा गॉधी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गयाक्षेत्रीय निदेशक इग्नू डा0 अजयवर्धन आचार्य ने समापन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से निश्चित ही ग्रामोद्योगियों एवं हस्तकला के कारीगरों को प्रोत्साहन मिलेगा उन्होंने कहा कि हमारा देश हमेशा से ही हस्तकला के क्षेत्र में अग्रणी रहा है और अब शासकीय योजनाओं के माध्यम से इनको विश्व पटल पर पहचान मिल रही हैसहायक निदेशक सूचना संदीप कुमार ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामोद्योगियों, हस्त कला व माटीकला के कारीगरों के उत्थान के लिए विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने ग्रामोद्योगियों से आव्हान किया कि शासकीय योजनाओं का लाभ लेते हुए बाजार की मांग के अनुरूप अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के उत्पाद तैयार करें ताकि आपके उत्पादों का उचित मूल्य मिले और आय में वृद्धि हो सके।परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी संजीदा बेगम ने जिला प्रशासन का मण्डलीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी के सफल आयोजन में सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिला प्रशासन के सहयोग के कारण ही प्रदर्शनी में ग्रामोद्योगियों को निःशुल्क दुकानें उपलब्ध कराई गईं। उन्होंने सूचना विभाग एवं मीडिया बन्धुओं का प्रदर्शनी के प्रचार-प्रसार में सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वृहद प्रचार-प्रसार से प्रदर्शनी में आमजन की खासी सहभागिता रही। आमजन से लेकर अधिकारियों ने प्रदर्शनी में गुणवत्तायुक्त उत्पादों की खरीददारी कर ग्रामोद्योगियों का प्रोत्साहन किया इस अवसर पर खादी एवं ग्रामोद्योग अधिकारी एटा अशोक सिंह, खादी एवं ग्रामोद्योग अधिकारी कासगंज राकेश सिंह यादव, ज्येष्ठ लेखा परीक्षक आर0एस0 भदौरिया समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। अन्त में परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी संजीदा बेगम ने सभी अतिथियों, ग्रामोद्योगियों एवं हस्तशिल्पियों का आभार व्यक्त करते हुए प्रदर्शनी का समापन किया।
इनको किया गया सम्मानित 15 दिवसीय मण्डल स्तरीय खादी ग्रामोद्योग एवं माटीकला प्रदर्शनी में पश्चिम बंगाल हुगली के शूट-बैडशीट विक्रेता असीबुल रहमान, राजस्थान टोंक के गरम जूती, पायदान विक्रेता अब्दुल गफ्फार एवं मम्मू मियां, कुमावत नमकीन उद्योग बीकानेर, जम्मू कश्मीर अनंतनाग के रेडीमेड विक्रेता शमीम अहमद, शाहनवाज एवं मो0 आरिफ, मथुरा की साड़ी विक्रेता वीनू अग्रवाल एवं अखिलेश कुमार अग्रवाल, इटावा के हरिओम ज्वैलरी, एजाज अहमद मेरठ चटाई, अनुपमा अगरबत्ती मथुरा, मॉ वैष्णों सेवा संस्थान फिरोजाबाद साड़ी, डौली ग्रामोद्योग एवं सुनील ग्रामोद्योग मोरना मुजफ्फरनगर जूती-चप्पल, अनिल चौधरी बिजनौर गुड़-शक्कर, मो0 तालिब ग्रामोद्योग मेरठ रेडीमेड, प्राकृतिक किसान धीर सिंह मुजफ्फरनगर गुड़-शक्कर, मो0 रिजवान फर्नीचर सहारनपुर, जावेद अंसारी भदोही कारपेट-दरी, रूचि एण्टरप्राइजेज तालानगरी अलीगढ़ सौरभ चौधरी मिट्टी के बर्तन, सदफ अलीगढ़ चूड़ी, सेवा सदन खादी आश्रम छर्रा, क्षेत्रीय गॉधी आश्रम बन्ना देवी अलीगढ़, गार्गी बुटीक अलीगढ़, सर्वोदय गॉधी आश्रम छर्रा, अरिदमन सेवा संस्थान छर्रा, बुनकर ग्रामोद्योग समिति छर्रा, जनता ग्रामोद्योग संस्था छर्रा, सुमन ग्रामोद्योग समिति छर्रा, जनसेवा आश्रम छर्रा, श्रीमती पूजा गोंडा अलीगढ़ घी-छाछ-क्रीम, शैलजा एण्टरप्राइजेज अलीगढ़ लॉक, राहुल, देवेन्द्र, मदनगढ़ी, ऊषा देवी लक्ष्मणगढ़ी अलीगढ़ माटीकला, हैण्ड टैक्स हैण्डलूम छर्रा, रंजना आरओ वाटर अलीगढ़, रंजना ऑयल कंपनी अलीगढ़, श्री इंडस्ट्रीज अलीगढ़, प्रेमचंद अलीगढ़ माटीकला, श्रीमती सोनी शर्मा अलीगढ़ मसाले, शांति निकेतन एटा, मयूर वर्मी कंपोस्ट एटा, शास्त्री जी ग्रामोद्योग संस्थान एटा, रेनू गुप्ता एटा हेयर ऑयल, भारती सेवा आश्रम एटा, सुमित खादी सेवा सदन एटा, ममता ग्रामोद्योग एटा, रूप किशोर हाथरस पायदान, पाउश्री एंटरप्राइजेज, हर्ष ग्रामोद्योग संस्थान हाथरस हींग, मोहम्मद इकबाल हाथरस हैण्डीक्राफ्ट, खादी ग्रामोद्योग मण्डल कासगंज समेत आजादी का अमृत महोत्सव के जिला समन्वयक सुरेन्द्र शर्मा एवं एवं अध्यक्ष व्यापार मण्डल अलीगढ़ लल्लू सिंह, गौतम टैण्ट व साउण्ड के हरिबाबा गौतम को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह, पुष्प गुच्छ एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।