जनपद में पूर्ण हषोल्लास एवं भव्यता के साथ मनाया जाएगा 15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस
प्रातः 09 बजे आयोजित होगी मतदाता जागरूकता दौड़ एवं वोटर जागरूकता रैली

अलीगढ़ : जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव रंजन द्वारा 25 जनवरी को आयोजित होने वाले 15 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए विभिन्न कमेटियों का गठन कर नोडल अधिकारियों के दायित्व, कार्य, स्थान एवं क्या और कैसे किया जाना है के विषय में अवगत करा दिया गया है।उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज कुमार ने उक्त जानकारी देते हुए नोडल अधिकारियों से अपेक्षा की है कि वह राष्ट्रीय मतदाता दिवस को विधिवत रूप से सफल बनाने के लिए सौंपे गए दायित्वों का कुशलता से निर्वहन करेंगे।उन्होंने बताया कि यदि किसी को किसी कार्य में संदेह हो अथवा उसका कार्य स्पष्ट नहीं हो तो वह राजीव कुमार शर्मा, असस्टेन्ट प्रोफेसर, स्वीप को-ऑर्डिनेटर डी0एस0 डिग्री कालेज, 9457659600 एवं डा0 सपना सिंह, प्रोफेसर, स्वीप कोर्डिनेटर टीकाराम गर्ल्स महाविद्यालय, 9412606111 से सम्पर्क कर समन्वय स्थापित किया जा सकता है।उन्होंने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर प्रस्तावित कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि 25 जनवरी को प्रातः 09 बजे घंटार से महारानी अहिल्याबाई होल्कर स्पोटर््स स्टेडियम तक मतदाता जागरूकता दौड़ एवं नौरंगीलाल राजकीय इंटर कॉलेज से धर्म समाज महाविद्यालय तक वोटर जागरूकता रैली, पूर्वान्ह 11 बजे कलैक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय शपथ ग्रहण समारोह, धर्म समाज महाविद्यालय में पोस्टर, पेंटिंग व वाद-विवाद, निबंध प्रतियोगिता, श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय में स्लोगन, कविता व गीत प्रतियोगिता, टीकाराम कन्या महाविद्यालय में लोकगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दोपहर 12 बजे धर्म समाज महाविद्यालय में मण्डलायुक्त या जिलाधिकारी द्वारा शपथ ग्रहण समारोह में शपथ दिलाने के उपरांत प्रतिभागियों को प्रशस्ति प्रमाण पत्र व प्रतीक चिन्ह वितरित किए जाएंगे।