16 वी ऑल इंडिया ओपन रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप 2024 शिमला द्वारा आयोजित
प्रतियोगिता में अलीगढ़ के खिलाड़ियों ने 8 गोल्ड और एक सिल्वर मेडल प्राप्त किया।
16 वी ऑल इंडिया ओपन रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप 2024 शिमला द्वारा आयोजित एमेच्योर रोलर स्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा शिमला के ऑकलैंड पब्लिक स्कूल में संपन्न हुई जिसमें उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश ,हरियाणा ,दिल्ली हिमाचल प्रदेश के खिलाड़ियों ने प्रतिभा किया था। अलीगढ़ स्केटिंग क्लास के सचिव प्रदीप रावत ने बताया उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में प्रतिभा किया था जिसमें बालिका वर्ग इनलाइन स्केट्स अंडर 15 वर्ग शॉर्ट रेस में कल्याणी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इनलाइन स्केट्स बालक वर्ग अंडर 13 लॉन्ग रेस में हिमांशु धनगर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इनलाइन स्केट्स अंडर 13 में टाइम ट्रायल में तीन राउंड 34 सेकंड पूर्ण कर हर्षित वर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इनलाइन स्केट्स अंडर 15 वंश भारद्वाज शॉर्ट रेस में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इनलाइन स्केट्स अंडर 15 टाइम ट्रायल तीन राउंड में 36 पूर्ण कर सुधांशु वर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंडर-19 लॉन्ग रेस में दीपक गौतम प्रथम स्थान पर रहे हैं। क्वार्ट्ज स्केट अंडर 11 में शॉर्ट रेस में कुनाल प्रथम स्थान पर रहे हैं। अंडर 13 क्वार्ट्ज स्केट्स टाइम ट्रायल में तीन राउंड 36 सेकंड में पूर्ण कर योग कुमार प्रथम स्थान पर रहे हैं। अंडर 15 क्वार्ट्ज स्केट्स आदित्य ठाकुर लॉन्ग रेस में प्रथम स्थान पर रहे हैं।प्रतियोगिता में तीन इवेंट कराऐ गए थे। जिसमें खिलाड़ी किसी भी एक इवेंट में प्रतिभा कर सकता था। प्रतियोगिता में टाइम ट्रायल, शॉर्ट रेस और लॉन्ग रेस में खिलाड़ियों ने प्रतिभा किया था। प्रतियोगिता का आयोजन पवन अग्रवाल ने किया था। प्रतियोगिता में अलीगढ़ के खिलाड़ियों ने 8 गोल्ड और एक सिल्वर मेडल प्राप्त किया।
अलीगढ़ स्केटिंग संघ के अध्यक्ष पूर्व विधायक विवेक बंसल ने सभी खिलाड़ीयों और कोच प्रदीप रावत को हार्दिक बधाई दी अलीगढ़ आने पर सभी खिलाड़ियों का सम्मान किया जाएगा। हार्दिक बधाई देने में जिला ओलंपिक संघ के महासचिव मजहर अल कमर, प्रबंधक संजय कुमार गोयल प्रधानाचार्या रचना गुप्ता स्केटिंग खो-खो संघ की सचिव डॉ नीलम पाराशर ,कीड़ा भारती के मंत्री डॉ शंभू दयाल रावत, जॉइंट सेक्रेटरी रिंकू दिक्षित और राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता राहुल भाटी , कोच वंशिका चौहान ने सभी खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई दी।