व्यापार
सस्ता हुआ 19 किलो वाला एलपीजी गैस सिलेंडर कीमत में 39.5 रुपये की कटौती, नया रेट लागू
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने ने 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम घटाए
नई दिल्ली: एलपीजी सिलेंडर का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने ने 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कटौती की है। दिल्ली में इस सिलेंडर की कीमत अब 1757.00 रुपये रह गई है जबकि पहले यह 1796.50 रुपये में मिल रहा था। एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कटौती की गई है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने ने 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम घटाए हैं। दिल्ली में इस सिलेंडर की कीमत अब 1757.00 रुपये रह गई है जबकि पहले यह 1796.50 रुपये में मिल रहा था। इस तरह इसकी कीमत में 39.5 रुपये की कटौती की गई है। कोलकाता में इसकी कीमत अब 1868.50 रुपये, मुंबई में 1710 रुपये और चेन्नई में 1929 रुपये रह गई है। नई कीमतें आज से लागू हो गई हैं। इससे पहले कोलकाता में इसकी कीमत 1908 रुपये, मुंबई में 1749 रुपये और चेन्नई में 1968.50 रुपये थी। हालांकि 14.2 किलो वाले वहीं घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसकी कीमत में आखिरी बार 30 अगस्त को बदलाव किया गया था। दिल्ली में इसकी 903 रुपये है। कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत सस्ती होने से बाहर खाना-पानी सस्ता होगा।इससे पहले एक दिसंबर को 19 किलो वाले गैस सिलेंडर की कीमत में 21 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी जबकि 16 नवंबर को इसकी कीमत में 57.50 रुपये की कटौती की गई थी। एक नवंबर और एक अक्टूबर को इसकी कीमत 100 रुपये से अधिक बढ़ाई गई थी। एक सितंबर को इसकी कीमत में भारी कटौती की गई थी। हालांकि घरों में इस्तेमाल होने वाले 14.2 किलो के सिलेंडर की कीमत में 30 अगस्त से कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में इसकी कीमत 903 रुपये है। उज्ज्वला गैस योजना के लाभार्थियों के लिए यह 703 रुपये का बैठता है।
पेट्रोल-डीजल की कीमत
कच्चे तेल की कीमत में आज मामूली तेजी देखने को मिल रही है। सुबह के कारोबार में ब्रेंट क्रूड 0.59 डॉलर यानी 0.74 परसेंट की तेजी के साथ 79.98 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है। डब्ल्यूटीआई क्रूड भी 0.55 डॉलर यानी 0.74 परसेंट तेजी के साथ 74.44 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। पिछले साल मई से देश में पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है।