सीतापुर

जिले की 19 सड़कों का जल्द कायाकल्प होगा। लोक निर्माण विभाग ने इसके लिए आठ करोड़ रुपये की धनराशि आवंटित की है।

एक करोड़ 30 लाख 74 हजार रुपये की लागत से मुमताजपुर- कुसुमा मार्ग, पसनैका संपर्क मार्ग, पिपरझला-रोहिल मार्ग व लालतूपुर- दहेलिया संपर्क मार्ग बनवाया जाएगा।

सीतापुर। जिले की 19 सड़कों का जल्द कायाकल्प होगा। लोक निर्माण विभाग ने इसके लिए आठ करोड़ रुपये की धनराशि आवंटित की है। इस धनराशि से इन सभी सड़काें का पुनर्निर्माण किया जाएगा। ये सभी सड़कें महोली व हरगांव विधानसभा क्षेत्र की हैं। इसमें महोली विधानसभा के 15 प्रमुख संपर्क मार्ग व हरगांव के चार प्रमुख संपर्क मार्ग शामिल हैं। यह सभी मार्ग लोक निर्माण विभाग के निर्माण खंड-1 द्वारा बनवाए जाएंगे। निर्माण खंड-4 के अधिशासी अभियंता डीके गौतम के मुताबिक कार्यदायी संस्थाएं पांच माह में इन संपर्क मार्गों को तैयार करेंगी।

इन सड़कों का होगा पुनर्निर्माण
लोक निर्माण विभाग की ओर से जारी बजट से कुल 19 संपर्क मार्गों का पुनर्निर्माण होगा। इसमें 3 करोड़ 28 लाख रुपये से हरगांव विधानसभा में गुरधपा-मदनापुर संपर्क मार्ग, सिहानीपारा से पगरोई गौसापुर संपर्क मार्ग, पिपरझला से मदनापुर संपर्क मार्ग, नवनेर से कसहा संपर्क मार्ग, गुरधपा सुजौलापुर से रजुवापुर होते हुए ददवारा संपर्क मार्ग बनवाया जाएगा। एक करोड़ 67 लाख 71 हजार रुपये से महोली विधानसभा में पाताबोझ-गजराजपुर प्रथम संपर्क मार्ग, बरगावां- बेनियापुर मार्ग, रामकोट दधनामऊ से चैना संपर्क मार्ग और पहाड़ी संपर्क मार्ग बनवाया जाएगा ,दो करोड़ 59 लाख 15 हजार रुपये से महोली विधानसभा के तकिया रोहिला बसारा मार्ग, तकिया रोहिला बसारा द्वितीय भाग, एन एच 24 से मुडिया संपर्क मार्ग व भुड़ना संपर्क मार्ग बनवाया जाएगा। वहीं, एक करोड़ 62 लाख 56 हजार रुपये से अमानुल्लापुर संपर्क मार्ग, बरहामऊ संपर्क मार्ग, माथन संपर्क मार्ग, नेरी रेलवे से टिपकापुर संपर्क मार्ग, व ख्वाजाकुआं-हरनीखुर्द-हरनीकलां संपर्क मार्ग बनवाया जाएगा। इसके साथ एक करोड़ 30 लाख 74 हजार रुपये की लागत से मुमताजपुर- कुसुमा मार्ग, पसनैका संपर्क मार्ग, पिपरझला-रोहिल मार्ग व लालतूपुर- दहेलिया संपर्क मार्ग बनवाया जाएगा।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!