अलीगढ़

राष्ट्रीय लोक अदालत में 19249 मामलों का आपसी सुलह समझौता के आधार पर किया गया निस्तारण

न्यायालयों द्वारा अधिरोपित अर्थदण्ड की धनराशि 147884909-90 की हुई वसूली

अलीगढ | माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरणलखनऊ के निर्देशानुसार तथा माननीय जिला न्यायाधीश/अध्यक्षजिला विधिक सेवा प्राधिकरणअलीगढ श्री संजीव कुमार के दिशा निर्देशन में आज दिनांक 09-03-2024 दिन शनिवार को जिला न्यायालयअलीगढबाह्य स्थित न्यायालयों तथा तहसील स्तर पर राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारम्भ/उदघाटन जिला न्यायाधीश/अध्यक्षजिला विधिक सेवा प्राधिकरणअलीगढ श्री संजीव कुमार जी केकर कमलों द्वारा मॉ सरस्वती जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित कर प्रातः 10-30 बजे पुस्तकालय सभागारजिला न्यायालय परिसरअलीगढ में किया गया।   दीप प्रज्जवलित के दौरान श्री जयसिंह पुढींरपीठासीन अधिकारीमोटर दुर्घटना प्रतिकर दावा न्यायाधिकरणअलीगढश्री मनोज कुमार अग्रवालप्रधान न्यायाधीशपरिवार न्यायालयअलीगढश्री उपेन्द्र कुमारअध्यक्षस्थायी लोक अदालत अलीगढश्री सुभाष चन्द्रानोडल अधिकारी लोक अदालतअलीगढदोनो बार एसोसियेशन के पदाधिकारीगणसमस्त न्यायिक अधिकारीगणबैकों के प्रबन्धकगणकर्मचारीगणवादकारीगणअधिवक्तागण आदि उपस्थित रहे। आज की राष्ट्रीय लोक अदालत के कार्यक्रम का संचालन श्री दिनेश कुमार नागरपूर्णकालिक सचिवजिला विधिक सेवा प्राधिकरणअलीगढ द्वारा किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायालयां में लम्बित विभिन्न प्रकृति के कुल 19249 मामलों का निस्तारण आपसी सुलह समझौता के आधार पर किया गयातथा न्यायालयों द्वारा अधिरोपित अर्थदण्ड की धनराशि मु0 147884909-90 वसूल की गयी। इस अवसर पर प्रीलिटिगेशन स्तर पर निस्तारित किये गये मामलो में बैंकवित्तीय संस्थादूरभाषमोबाइल कम्पनी आदि द्वारा 53594 मामलों का निस्तारण करके मु0 171149629-00 की धनराशि वसूल की गया। इस प्रकार राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायालयो में लम्बित एवं प्रीलिटिगेशन स्तर के कुल    72843 मामलो का निस्तारण आपसी सुलह समझौता के आधार पर किया गया तथा अर्थदण्ड के रूप में मुबलिग 319034538-90 रूपया वसूल किया गया।

                    श्री विवेक त्रिपाठीपीठासीन अधिकारीवाणिज्यिक न्यायालयअलीगढ द्वारा 21 वादों का निस्तारण कर रूपया 10972266-00 की धनराशि एवार्ड घोषित की गयीश्री जयसिंह पुंढीरपीठासीन अधिकारीमोटरयान दुर्घटना प्रतिकर न्यायाधीकरणअलीगढ द्वारा 370 वादों का निस्तारण करके रूपया 101872000-00 प्रतिकर धनराशि का एवार्ड घोषित कर दुर्घटनाग्रस्त परिवार के सदस्यों को दिलायी गयीश्री मनोज कुमार अग्रवालप्रधान न्यायाधीशपरिवार न्यायालयअलीगढ द्वारा 142 पारिवारिक वादों का निस्तारण कर 10 जोडो को साथ-साथ भेजाश्रीमती ललिता गुप्ताअपर प्रधान न्यायाधीशपरिवार न्यायालयकोर्ट संख्या-04, अलीगढ द्वारा 39 पारिवारिक वादों का निस्तारण कर 07 जोडो को साथ-साथ भेजा,  श्रीमती ज्योतिअपर प्रधान न्यायाधीशपरिवार न्यायालय कोर्ट संख्या-03, अलीगढ द्वारा 38 पारिवारिक वादों का निस्तारण कर 17 जोडो को साथ भेजा गयाश्रीमती नूपुरअपर प्रधान न्यायाधीशपरिवार न्यायालय कोर्ट संख्या-01, अलीगढ द्वारा 34 पारिवारिक वादों का निस्तारण कर 01 जोडे को साथ भेजा गयाश्री ज्ञानेन्द्र सिंह-।।अपर प्रधान न्यायाधीशपरिवार न्यायालय कोर्ट संख्या-02, अलीगढ द्वारा 25 पारिवारिक वादों का निस्तारण कर 06 जोडो को साथ भेजा गया इसी प्रकार परिवार न्यायालय द्वारा प्रीलिटिगेशन स्तर पर वैवाहिक विवादों से सम्बन्धित 36 मामलो का निस्तारण कर 05 जोडों को एक साथ भेजा गया। श्री राजेश भारद्वाजविशेष न्यायाधीश(एससी/एसटी एक्ट)अलीगढ द्वारा 02 वादों का निस्तारण करके रूपया 1000-00 अर्थदण्ड वसूल किया गयाश्री सुभाष चन्द्राअपर जिला जज कोर्ट संख्या-03, अलीगढ द्वारा   वाद 01 का निस्तारण करके  रूपया 10000-00 अर्थदण्ड वसूल किया गयाश्री सुरेन्द्र मोहन सहायविशेष न्यायाधीश(पोक्सो)अलीगढ द्वारा 17 मामलो का निस्तारण करके रूपया 10500-00 अर्थदण्ड वसूल किया गयाश्री प्रवीन कुमार पाण्डेयविशेष न्यायाधीश(ई0सी0एक्ट)अलीगढ द्वारा 243 विद्युत अधिनियम के वादों का निस्तारण करके रूपया 1064500-00  अर्थदण्ड वसूल किया गयाश्री सिद्धार्थ सिंहअपर जिला जज कोर्ट संख्या-04(गैगस्टर)अलीगढ द्वारा 02 वाद का निस्तारण करके रूपया 21500-00 अर्थदण्ड वसूल किया गयाश्री ऋषि कुमारअपर जिला जज कोर्ट संख्या-05, अलीगढ द्वारा 09 वाद का निस्तारण करके रूपया 51000-00 अर्थदण्ड वसूल किया गयाश्रीमती पारूल अत्रीअपर जिला जज कोर्ट संख्या-02 अलीगढ द्वारा 03 वाद का निस्तारण कर रूपया 500-00 अर्थदण्ड वसूल कियाश्री रवीश अत्रीअपर जिला जज कोर्ट संख्या-17, अलीगढ द्वारा 04 वाद का निस्तारण किया गयाश्री सुनील सिंहअपर जिला जज कोर्ट संख्या-09, अलीगढ द्वारा 03 वाद का निस्तारण  करके रूपया 4000-00 अर्थदण्ड वसूल किया गयाश्री नवल किशोर सिंहअपर जिला जज कोर्ट संख्या-06, अलीगढ द्वारा 03 वाद का निस्तारण करके रूपया 2500-00 अर्थदण्ड वसूल किया गयाश्री प्रदीप कुमार रामअपर जिला जज(पोक्सो) कोर्ट संख्या-02, अलीगढ द्वारा 04 वाद का निस्तारण करके रूपया 2000-00 अर्थदण्ड वसूल किया गयाश्री रजनेश कुमारअपर जिला जज कोर्ट संख्या-11, अलीगढ द्वारा 04 वाद का निस्तारण कर रूपया 32000-00 अर्थदण्ड वसूल कियाश्री अमित कुमार तिवारीअपर जिला जज कोर्ट संख्या-14, अलीगढ द्वारा 02 वाद का निस्तारण कर रूपया 500-00 अर्थदण्ड वसूल किया गयाश्री वीरेन्द्र नाथ पाण्डेयअपर जिला जज(पोक्सो) कोर्ट संख्या-03, अलीगढ द्वारा 01 वाद का निस्तारण  करके रूपया 500-00 अर्थदण्ड वसूल किया गयाश्री राजीव शुक्लाअपर जिला जज (पोक्सो एक्ट) कोर्ट संख्या-01, अलीगढ द्वारा 01 वादों का निस्तारण कर रूपया 500-00 अर्थदण्ड वसूल किया गयाश्री अनुपम सिंहअपर जिला जज(एफटीसी) कोर्ट संख्या-01, अलीगढ द्वारा 02 वाद का निस्तारण कर रूपया 1500-00 अर्थदण्ड वसूल किया गयाश्री राघुवेन्द्र मणिअपर जिला जज (एफटीसी),कोर्ट संख्या-02, अलीगढ द्वारा 04 वाद का निस्तारण कर रूपया 2000-00 अर्थदण्ड वसूल किया गयाश्री शिवम कुमारलघुवाद न्यायाधीशअलीगढ द्वारा 08 वादों का निस्तारण किया गयाश्री संदीपमुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेटअलीगढ द्वारा सर्वाधिक 7530 वादों का निस्तारण करके रूपया 540130-00 अर्थदण्ड वसूल किया गयासुश्री नैन्सी धुन्नासिविल जज(सी0डि0), अलीगढ द्वारा 42 वादो का निस्तारण करके जिसमें से 14 वादों में रूपया 19980220-00 का उत्तराधिकार प्रमाण पत्र जारी किया गया,  श्री वकीलसिविल जज (सी0डि0), अतरौली द्वारा  180 वाद का निस्तारण करके रूपया 4610-00 अर्थदण्ड वसूल किया गयाश्रीमती कीर्ति सिंहअपर सिविल जज(सी0डि0), कोर्ट संख्या-01, अलीगढ द्वारा 04 वादों का निस्तारण किया गयासुश्री प्रिया कुमारी राय0सी0जे0एम0 कोर्ट संख्या-03, अलीगढ द्वारा 2009 वादों का निस्तारण करके रूपया 7865-00 अर्थदण्ड वसूल किया गयाश्री शिवांक सिंह0सी0जे0एम0 कोर्ट संख्या-04, अलीगढ द्वारा 2505 वादों का निस्तारण करके रूपया 9085-00 अर्थदण्ड वसूल किया गयाश्री यशपाल वर्मा0सी0जे0एम0 कोर्ट संख्या-05, अलीगढ द्वारा 2051 वादां का निस्तारण करके रूपया 9985-00 अर्थदण्ड वसूल किया गयाश्री नितिन कुमार राठीसिविल जज(सी0डि0)/एफटीसीअलीगढ द्वारा 03 वाद का निस्तारण किया गयाश्री रजत सिंह यादवसिविल जज(जू00डि0), कोल द्वारा 10 वाद का निस्तारण किया गयाश्रीमती सौम्य मिश्राजे0एम0 कोर्ट संख्या-01, अलीगढ द्वारा 290 वादों का निस्तारण करके रूपया 4750-00 अर्थदण्ड वसूल किया गयासुश्री यसशवी सिंहन्यायिक मजिस्ट्रेटकोर्ट संख्या-02, अलीगढ द्वारा 820 वादों का निस्तारण करके रूपया 10250-00 अर्थदण्ड वसूल किया गयाश्री प्रशान्त मौर्यन्यायिक अधिकारी,ग्राम न्यायालयगभाना द्वारा 116 वादों का निस्तारण करके रूपया 1160-00 अर्थदण्ड वसूल किया गयाश्री कुमार आशीषसिविल जज(जू0डि0), अतरौली द्वारा 47 वाद का निस्तारण करके रूपया 1000-00 अर्थदण्ड वूसल किया गयाश्रीमती अलका सिंहसिविल जज(जू0डि0)/एफटीसी कोर्ट संख्या-01, अलीगढ द्वारा 388 वादों का निस्तारण किया गयाश्री आशीष सिंहसिविल जज(जू0डि0)/एफटीसीकोर्ट संख्या-02, अलीगढ द्वारा 1506 वादों का निस्तारण करके रूपया 5545-00 अर्थदण्ड वसूल किया गयाश्री सौरभ मण्डलोईसिविल जज(जू0डि0), खैर द्वारा 221 वाद का निस्तारण करके रूपया 3960-00 अर्थदण्ड वसूल किया गयाश्री गन्धर्व पटेलसिविल जज(जू0डि0) इगलासद्वारा 204 वादा का निस्तारण करके रूपया 2080 अर्थदण्ड वसूल किया गयाश्री रईस अहमदपीठासीन अधिकारीअतिरिक्त न्यायालय,(एनआई एक्ट) अलीगढ द्वारा 65 चैक बाउन्स वादों का निस्तारण करके रूपया 13195403-00 अधिरोपित किया गयाश्री राम किशन शर्माविशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट संख्या-01, अलीगढ द्वारा 276 वादों का निस्तारण करके रूपया 60100-00 अर्थदण्ड वसूल किया गया।

 दिनांक 09-03-2024 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में जिला विधिक सेवा प्राधिकरणअलीगढ के कार्यालय स्टॉफ श्री सोहन लालश्री मनोज कुमारश्री ऋषि कुमारश्री राहुल कुमारश्री विनोद कुमारश्री बृजेश कुमारश्री दिनेश सैनीश्री नरसिंह आदि उपस्थित रहे।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!