कृषि

खरीफ में धान मक्का बाजरा और अरहर के लिए प्रति हेक्टेयर 2 प्रतिषत बीमा प्रीमियम देय

ऋणी कृषक सम्बन्धित बैंक को फसल बीमा योजना का लाभ न लेने के सम्बन्ध में 24 जुलाई तक करें सूचित

यूनिवर्सल सोम्पो जनरल इंश्योरेंस कम्पनी तहसील व ब्लॉक स्तर पर कार्यालय संचालित करने के साथ ही योजना का कराए व्यापक प्रचार.प्रसार

अलीगढ़ – जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में कलैक्टेªट सभागार में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खरीफ.2023 में योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए बैठक का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि आकस्मिक आपदाओं के चलते फसलों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए भारत सरकार द्वारा किसान हित में संचालित फसल बीमा योजना का व्यापक प्रचार.प्रसार करते हुए अधिकाधिक किसानों को योजना में पंजीकृत कराने के निर्देश दिये। उन्होंने बीमा कम्पनी को निर्देशित किया कि वह एक सप्ताह में तहसील एवं ब्लॉक स्तर पर अपने कार्यालय संचालित कराएं ताकि किसानों की समस्याओं का स्थानीय स्तर पर ही निस्तारण किया जा सके। उन्होंने कम्पनी को बेवसाइट बनाने एवं योजना से सम्बन्धित प्रचार सामग्री किसानों में वितरण करने के निर्देश दिये।

जिला कृषि अधिकारी अभिनंदन सिंह ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के मुख्य बिन्दुओं पर विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए बताया कि शासन द्वारा जनपद में यूनिवर्सल सोम्पो जनरल इंश्योरेंस कम्पनी आफ इण्डियाए लि0 तीन नामित की गयी है। कम्पनी द्वारा जनपदए तहसील एवं ब्लाक स्तरीय सभी कर्मचारियों का कार्य करने के लिये चयन कर लिया गया है। जनपद में खरीफ मौसम की चार फसलों धानए मक्काए बाजरा और अरहर को अधिसूचित किया गया है। किसानों को 2 प्रतिशत बीमा प्रीमियम प्रति हेक्टेयर देय होगा। उन्होंने बताया कि गत वर्षों में 30728 कृषकों को 1811 लाख रूपये क्षतिपूर्ति से लाभान्वित किया गया।

जिलाधिकारी ने फसल बीमा योजना के स्वैच्छिक होने के सम्बन्ध में ऋणी कृषकों को सूचित किया है कि यदि उन्हें फसल बीमा नहीं कराना हैए तो सम्बन्धित बैंक को लिखित रूप में 24 जुलाई तक सूचित कर दें। उन्होंने उप निदेशक कृषि एवं जिला कृषि अधिकारी को फसल बीमा से सम्बन्धित आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों को 10 दिन में निस्तारित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि तहसील व ब्लॉक स्तर पर जल्द से जल्द कार्यालय संचालित करें। इसके साथ ही सम्बन्धित कर्मचारियों के मोबाइल नंबर प्रदर्शित करें ताकि बीमा कराने में किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

जिलाधिकारी ने एलडीएम को निर्देशित किया कि सम्बन्धित बैंक फसल बीमा कराने वाले कृषक का प्रीमियम काटने से पूर्व यह सुनिश्चित कर लें कि सम्बन्धित ग्राम पंचायत में वह फसल अधिसूचित है या नहीं। अधिसूचित होने पर ही कृषक की प्रीमियम काटी जाये।

यूनिवर्सल सोम्पो जनरल इन्यूरेंन्स क0लि0 के कार्मिकों की सूचीरू

क्र0सं0 कर्मचारी का नाम पद नाम मो0 नं0 नियुक्ति स्थल

1 रवि गुर्जर मेंनेजर 8239582803 जिला मुख्यालय

2 शैलेन्द्र सिहं मेंनेजर 8954692339 जिला मुख्यालय

3 राजकुमार ब्लाक समन्वयक 9268052348 टप्पल

4 रिंकू सिहं ब्लाक समन्वयक 9927487301 खैर

5 समीर सक्सैना ब्लाक समन्वयक 9520891292 अतरौली

6 रजनेश कुमार ब्लाक समन्वयक 7037622502 गंगीरी

7 अभिशेक ब्लाक समन्वयक 7985259064 बिजौली

8 प्रमोद बाल्यान ब्लाक समन्वयक 9258840289 चण्डैास

9 अनूप ब्लाक समन्वयक 8808682359 अकराबाद

10 विजय सिहं ब्लाक समन्वयक 6397139982 लोधा

11 अतुलप्रताप ब्लाक समन्वयक 9758744104 जवां

12 अजय जादौन ब्लाक समन्वयक 7828999002 धनीपुर

13 रवि कुमार ब्लाक समन्वयक 8923964887 इगलास

14 रोहित कुमार ब्लाक समन्वयक 9105961885 गौंण्डा

बैठक में उप कृषि निदेशक यशराज सिंह एलडीएम सुरेश रामए डी0डी0एम0 नावार्ड नितिनए एआर कोऑपरेटिव कृृष्ण कुमारए उपायुक्त मनरेगा दीनदयाल वर्माए उप महा प्रबन्धक जिला सहकारी बैंकए जिला कृषि रक्षा अधिकारी अमित जायसवालए जिला कृषि अधिकारी अभिनंदन सिंहए भूमि संरक्षण अधिकारी दिव्या मौर्यए मृदा सर्वेक्षण अधिकारीए सहायक सांख्यिकी अधिकारीए भारतीय किसान यूनियन संघ के अध्यक्षए बैंक प्रतिनिधि एवं यूनिवर्सल सोम्पो जनरल इंश्योरेंस कम्पनी आफ इण्डिया लि0 के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!