पूर्व मेयर शकुंतला राजलीवाला के कुक 22 वर्षीय पुतन की चाकू से वार कर हत्या कर दी गई।
पुलिस ने घायल रिशु के बयान पर आकाश और अन्य पर हत्या का केस दर्ज कर जांच आरंभ कर दी
हिसार शहर के जिंदल चौक पर युवती से बातचीत करने को लेकर हुए विवाद में दोस्त का बीच-बचाव करने आए पूर्व मेयर शकुंतला राजलीवाला के कुक 22 वर्षीय पुतन की चाकू से वार कर हत्या कर दी गई। झगड़े में मृतक का दोस्त रिशु भी घायल हो गया। तीन-चार युवकाें ने वारदात को अंजाम दिया। हमले की वारदात सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई है।सूचना मिलने पर अर्बन एस्टेट थाना प्रभारी और पुलिस की स्पेशल स्टाफ टीम मौके पर पहुंची। शनिवार दोपहर को शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने घायल रिशु के बयान पर आकाश और अन्य पर हत्या का केस दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।
हमलावर बोले, युवती का नंबर डिलीट कर दो
पुलिस को दिए गए बयान में उत्तर प्रदेश के जिला बहराईच के गांव कपूरपुर के रहने वाले रिशु ने बताया कि वह पूर्व मेयर शकुंतला राजलीवाला के आवास पर 2020 से कुक का काम करता है। गांव का ही पुतन भी कुक का काम करता था। उसने बताया कि एक युवती के साथ मेरी बातचीत होती है। इसी बात को लेकर आकाश नामक युवक झगड़ा करता था। वह युवती का नंबर डिलीट करने को कहता था। शुक्रवार रात 10 बजे आकाश ने फोन कर मुझे जिंदल चौक के पास बुलाया। दोस्त शंकर के साथ वहां पर चला गया। पुतन भी कुत्ते को घुमाने को लेकर घर से बाहर जिंदल चौक की तरफ आया था।
चाकू से किए कई वार
रिशु ने बताया कि जब जिंदल चौक के पास पहुंचा तो वहां आकाश और उसके दोस्त स्कूटी लेकर खड़े थे। युवती से बातचीत को लेकर झगड़ा करने लगे। जब विरोध किया तो मारपीट करने लगे। यह देखकर पुतन बीच-बचाव करने के लिए आया। इसी दौरान एक युवक ने उस पर चाकू से कई वार किए और मौके से फरार हो गए। बाद में लहूलुहान हालत में निजी अस्पताल लेकर आए। देर रात एक बजे के करीब पुतन ने दम तोड़ दिया। परिजनों ने बताया कि मृतक पुतन पांच भाई हैं। पुतन सबसे बड़ा था। उसके दो भाई टोहाना में रहते हैं और दो भाई गांव में रहते हैं। उन्होंने बताया कि 22 फरवरी 2023 को पुतन की शादी हुई थी। रिशु की शिकायत पर आकाश और अन्य के खिलाफ हत्या और मारपीट का केस दर्ज किया है। जल्द आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
दो मिनट तक घटनास्थल पर दर्द से कराहता रहा पुतन
जिंदल चौक के पास खंभे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरा घटनाक्रम कैद हो गया। तीन-चार युवक पहले रिशु और बाद में पुतन के साथ झगड़ा करते नजर आ रहे हैं। इसी दौरान एक युवक पुतन पर चाकू से हमला करता है। चाकू लगने से वह जमीन पर बैठ जाता है, उसके बाद हमलावर मौके से फरार हो जाते हैं। करीब दो मिनट तक पुतन वहीं पर दर्द से कराहता रहा। बाद में उसके दोस्त उसे बाइक पर बैठा कर निजी अस्पताल ले जाते हैं।