अलीगढ़

अलीगढ़ में राष्ट्रीय डॉग शो 29 दिसंबर को, देशभर से 225 श्वान लेंगे भाग, दिखेंगी दुर्लभ प्रजातियां

राष्ट्रीय डॉग शो का आयोजन ओजोन सिटी के फुटबॉल ग्राउंड में होना हुआ तय

अलीगढ़ में 29 दिसंबर को राष्ट्रीय डॉग शो आयोजित किया जाएगा। जिसमें पूरे देश से 225 से भी अधिक श्वान प्रतिभाग करेंगे। यहां पर दुर्लभ प्रजातियों के श्वान भी देखने को मिलेंगे।द केनेल क्लब ऑफ इंडिया से संबद्ध द अलीगढ़ डॉग वेलफेयर सोसाइटी 29 दिसंबर को अलीगढ़ में सातवां-आठवां राष्ट्रीय डॉग शो कर रही है। ओजोन ग्रुप के निदेशक सागर मंगला ने बताया कि गत वर्ष की भांति इस बार भी डॉग शो ओजोन सिटी के फुटबॉल ग्राउंड में सुबह 10 बजे से होगा। शो में देशभर के विभिन्न राज्यों से 225 से अधिक श्वान भाग लेने के लिए अलीगढ़ पहुंच गए हैं। सोसाइटी के सचिव संदीप वी नक्षत्र ने बताया कि शो में दो रिंग होंगी। जिनको जज करने के लिए हैदराबाद से अंतरराष्ट्रीय केसीआई जज मोहम्मद मुनीर बिन जंग व पुणे से गौरी नरगोलकर रहेंगे।

 

सोसाइटी उपसचिव अतिन जौहरी ने बताया कि शो में पहली बार अलीगढ़ की जनता को मिनिएचर स्नाउजर डॉगो डी, बोडिएक्स प्रेशा कनैरियो फॉक्स टेरियर, जैक रसेल टेरियर, अलास्कान मेलामूट, इंग्लिश पॉइंटर, आइरिस सैटर, विचऑन फ्राइस, किंग चार्ल्स स्पेनियर, पैकनीज जैसी दुर्लभ प्रजातियां देखने को मिलेगी। कोषाध्यक्ष अनुराग पांडे ने बताया कि श्वान के प्रति जनजागरण एवं श्वानों के रखरखाव को बढ़ावा देने के लिए शहर के 10 स्कूलों के छात्रों को भी शो में बुलाया गया है। ओजोन सिटी के महाप्रबंधक शैलेंद्र चौधरी ने बताया कि शो के लिए फुटबॉल ग्राउंड सज कर तैयार हो गया है। 29 दिसंबर को सुबह 8 बजे से ही प्रतिभागी डॉग का आना शुरू हो जाएगा। पत्रकार वार्ता में क्लब मैनेजर कमाल खान आदि मौजूद थे।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!