अलीगढ़
हाथरस में मुरसान गेट गली गंगाधर निवासी 24 वर्षीय कान्हा पुत्र जगदीश गोस्वामी की दिल्ली के एक अस्पताल में मौत हो गई
अलीगढ़ में सासनी अकराबाद रोड पर सड़क किनारे संदिग्ध हालत में घायल अवस्था में मिला

हाथरस में मुरसान गेट गली गंगाधर निवासी 24 वर्षीय कान्हा पुत्र जगदीश गोस्वामी की दिल्ली के एक अस्पताल में मौत हो गई। दो दिन पहले वह अलीगढ़ में सासनी अकराबाद रोड पर सड़क किनारे संदिग्ध हालत में घायल अवस्था में मिला था। कान्हा हाथरस से अकराबाद जा रहा था, तभी यह घटना हुई सूचना मिलने पर परिवार के सदस्य मौके पर पहुंचे। वे कान्हा को गंभीर हालत में पहले अकराबाद के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जिसके बाद उसे अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। अलीगढ़ से उसे बेहतर इलाज के लिए दिल्ली भेजा गया था।आज सुबह दिल्ली के अस्पताल में कान्हा ने दम तोड़ दिया। इसके बाद परिवार के लोग शव को हाथरस लाए और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। मृतक टाइल्स लगाने का ठेकेदार था और अपने घर का इकलौता सहारा था। परिवार ने इस घटना की सूचना पुलिस को दे दी है।



