निःशुल्क स्वास्थ शिविर में 258 मरीज हुए लाभान्वित एवं निःशुल्क दी दवाईयां
श्री दिगम्बर जैन महासमिति एवं जैन समाज सेवा समिति (रजि.) अलीगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में भगवान महावीर की 2551 वें निर्वाण महोत्सव वर्ष के अंतर्गत फोर्टिस हॉस्पिटल नोएडा के सहयोग से नि:शुल्क शिविर में 258 मरीज लाभान्वित हुए। खिरनी गेट स्थित श्री लख्मीचंद पांड्या खंडेलवाल दिगम्बर जैन ट्रस्ट परिसर मे आयोजित शिविर का उद्घाटन माननीय श्री आर.पी.सिंह सह संयोजक केंद्रीय निर्वाचन समिति,भारतीय जनता पार्टी ,माननीय श्री जगवीर किशोर जैन पूर्व एमएलसी ,श्री सुमित सर्राफ प्रबंध निदेशक शेखर सर्राफ मेमोरियल हॉस्पिटल ,संजय जैन सूरत ने संयुक्त रूप से फीता खोलकर किया।
समिति के पदाधिकारी द्वारा सभी अतिथियों का माला प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। समिति के महामंत्री राजीव जैन बताया कि सर्दियों के मौसम में बीपी शुगर, हृदय रोग सहित अन्य बीमारियों के मरीज हो जाते हैं इन्हीं चीजों को ध्यान में रखते हुए रविवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया है।
प्रांतिय संयोजक मुनेश एवं मीडिया प्रभारी मयंक जैन बताया कि शिविर में 50 से अधिक ईसीजी हुई एवं अन्य जांचे कराकर नि:शुल्क दवाइयां भी वितरित की गई हैं विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा जांच के पश्चात लोगों को उचित मार्गदर्शन भी दिया गया है। डॉ इशिका आर्या कार्डियोलॉजिस्ट फोर्टिस हॉस्पिटल नोएडा,एवं डॉ. कुलदीप सिंह परामर्श चिकित्सक द्वारा मरीजों को उचित परामर्श दिया गया।
मेडिकल टीम में विकास सिंह, रजनेश कुमार पाण्डेय,अनिल जी,शरद मालिक,रवीना द्वारा मरीजों की अन्य जांचे की गई।
शिविर में मुख्य रूप से संजय महेश्वरी,सुनील जैन,यतीश जैन,प्रशांत जैन,कुणाल जैन,राहुल जैन,उमेश जैन,सौरभ जैन पांड्या,अशोक जैन दोषी, गौरव जैन ,मुकेश जैन,सीनेश जैन का सहयोग रहा।