3 दिवसीय स्काउट गाइड एवं प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन
मोहनपुरा। कस्बा मोहनपुरा स्थित अदिति चाइल्ड पब्लिक स्कूल में 2 नवंबर को 3 दिवसीय स्काउट गाइड एवं प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत हुई
मोहनपुरा। कस्बा मोहनपुरा स्थित अदिति चाइल्ड पब्लिक स्कूल में 2 नवंबर को 3 दिवसीय स्काउट गाइड एवं प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत हुई जिसका समापन शनिवार 4 नवंबर को हुआ। इस प्रशिक्षण में कुल करीब 280 बच्चों के सापेक्ष कक्षा 4 व 5 के लगभग 40 बच्चों ने प्रतिभाग किया। नन्हें मुन्ने बच्चों ने बड़ी ही उत्सुकता के साथ अपनी प्रतिभागिता को दर्शाया। प्रशिक्षण के ट्रेनर अलीगढ़ से आए
हिंदुस्तान स्काउट गाइड के जिला आयोजक भारतीय सेना से सेवानिवृत्त सैनिक अविनाश मिश्र रहे। जिनकी देखरेख में नौनिहालों को सड़क सुरक्षा, किसी दुर्घटना के होने पर बचाव के तरीके, खेलते वक्त चोट लगने पर फर्स्ट एड देने, बीमार व्यक्ति को सहारा देने आदि के प्रदर्शन के साथ आर्ट एवं क्राफ्ट गतिविधियों में मंदिर निर्माण, रसोई निर्माण, बाथरूम निर्माण, टॉयलेट निर्माण, कूड़ाघर, हाथों के सहारे एंबुलेंस निर्माण आदि की रोचक गतिविधियों में सहभागिता कराई गई। सभी बच्चों ने बड़े ही उत्साह के साथ सभी प्रशिक्षण गतिविधियों में भाग लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिवा इंटर कॉलेज से सेवानिवृत प्रधानाचार्य सत्य प्रकाश मिश्र ने सभी बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए अति महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। स्कूल प्रबंधक विजय पुंढीर ने उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित कराया। इस दौरान राहुल पुंढीर, आकाश, निखिल, दीपशिखा राघव, शालू, गुंजन, ऋतु, गरिमा सिसोदिया सहित स्कूल के अन्य अध्यापक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
जन नायक सम्राट ब्यूरो अलीगढ अनिल कुमार