टेक्नोलॉजी

3000 Rupees: अगर आप सर्दी के मौसम में ठंडे पानी से परेशान हो गए हैं,

3000 से भी कम में 3 सस्ते गीज़र्स की लिस्ट

हर साल नवंबर से जनवरी के महीने तक उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ती है. दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में इन 2-3 महीनों में इतनी ज्यादा ठंड पड़ती है कि पानी को छूने में भी डर लगता है.  ज्यादातर लोग पानी को गर्म किए बिना कोई काम नहीं कर पाते हैं, फिर चाहे वो नहाने की बात हो या किचन में बर्तन धोने की. हरेक काम के लिए लोगों को गर्म पानी की जरूरत पड़ती है. ऐसे में टेक्नोलॉजी लोगों की मदद करती है.टेक्नोलॉजी की दुनिया में गीज़र एक ऐसा प्रॉडक्ट है, जो चुटकी में ठंडे से ठंडे पानी को भी गर्म कर देता है. इस कारण इस प्रॉडक्ट को वाटर हीटर भी कहा जाता है. पूरी दुनिया में करोड़ों लोग सर्दी के मौसम में गीज़र का इस्तेमाल करते हैं. अगर आप भी गीज़र का इस्तेमाल करना चाहते हैं, लेकिन बजट के कारण परेशान है, और महंगा होने की वजह से अपने घर में गीज़र का कनेक्शन नहीं लगवा पा रहे हैं, तो हमारे इस आर्टिकल को पढ़ें.हमने अपने इस आर्टिकल में 3000 रुपये से भी कम में कुछ सबसे अच्छे गीज़र के बारे में जानकारी दी है. ये सभी गीज़र अच्छी कंपनी के हैं, और इसमें अच्छे फीचर्स दिए हैं. इनकी कीमत भी कम है, और आप सेल के दौरान ऑफर्स के साथ इन गीज़र्स को और भी कम कीमत में खरीद सकते हैं. आइए हम आपको इन तीनों गीज़र्स के बारे में बताते हैं.इस लिस्ट में पहला गीज़र बजाज कंपनी का है. बजाज कंपनी के इस छोटे गीज़र का नाम बजाज फ्लोरा है. इस वाटर हीटर में एक लीटर पानी को गर्म की क्षमता है, और यह 3000W बिजली का उपयोग करके पानी को गर्म करता है. इसका डिजाइन भी काफी अच्छा है, और कीमत सिर्फ 2,700 रुपये है.

Havells Instanio

इस लिस्ट में दूसरा गीज़र हैवल्स कंपनी का है. यह भी काफी लोकप्रिय कंपनी है. इस गीज़र का नाम हैवेल्स इंस्टानियो है. इस वाटर हीटर में भी एक लीटर पानी को गर्म की क्षमता है, और यह 3000W बिजली का उपयोग करके पानी को गर्म करता है. इसका डिजाइन भी काफी अच्छा है, और कीमत सिर्फ 2,698 रुपये है.

Crompton Greaves

इस लिस्ट में तीसरा गीज़र क्रॉम्पटन कंपनी का है. इसका पूरा नाम क्रॉम्पटन ग्रीव्स सोलारियम है. इस वाटर हीटर में तीन लीटर पानी को गर्म की क्षमता है, और यह 3000W बिजली का उपयोग करके पानी को गर्म करता है. इसका डिजाइन भी काफी अच्छा है, और कीमत सिर्फ 2,800 रुपये है.

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!