अलीगढ़

विभिन्न नामचीन आयुर्वेदिक कम्पनियों की 31 औषधियां एवं दवाएं प्रदेश भर में प्रतिबन्धित  

डा0 नरेन्द्र कुमार ने अलीगढ़ एवं हाथरस के औषधि विक्रेताआंे को आदेश का कड़ाई से अनुपालन करने के दिए निर्देश

अलीगढ़ 19 मार्च 2024 (सू0वि0): क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा0 नरेन्द्र कुमार ने अवगत कराया है कि प्रदेश में मिलावटी एवं नकली आयुर्वेदिक औषधियों की रोकथाम के लिये औषधि निरीक्षकों एवं क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारियों द्वारा आयुर्वेदिक औषधि फार्मेसियों एवं विकेताओं के निरीक्षण करते हुये सैम्पल एकत्र कर परीक्षण के लिए राजकीय विश्लेषक आयुर्वेदिक एवं यूनानी औषधि परीक्षण प्रयोगशाला को भेजे गये थे। जिसमें विभिन्न औषधियों के परीक्षणेपरान्त मिलावटी एवं नकली पाईं गयी हैं।डा0 कुमार ने मिलावटी औषधियों का विस्तृत विवरण देते हुए बताया है कि परीक्षणोपरान्त विश्वास गुड हेल्थ कैप्सूल आयुर्वदापेननिल चूर्णएज-फिट चूर्णअमृत आयुर्वेदिक चूर्णस्लीमेक्स चूर्ण,  दर्द मुक्ति चूर्णआर्थाेनिल चूर्णयोगी केयरमाइकान गोल्ड कैप्सूलडाइबियन्ट शुगर केयर टैबलैटहाईपावर मूसली कैप्सूलडाईबियोग केयरझन्डु लालिमा ब्लड एण्ड स्किन प्यूरिफायरहेल्थ गुड सीरपहेपलिव डीएस सीरपसिस्टोन सीरपबायना प्लस आयलवातारिन आयललिव-52, न्यू रिविलबोस्टा एम आर टैबलेट मिलावटी जबकि ज्वाला दादरूमो प्रवाहीसुन्दरी कल्प सीरपत्रयोदशांग गुग्गलवेदान्तक वटीएसीन्यूट्रा लिक्विडआंवला चूर्णसुपर सोनिक कैप्सूलबोस्टा 400 टेबलेट एवं बायना प्लस कैप्सूल नकली पाए गये। डा0 कुमार ने बताया है कि जन सामान्य स्वास्थ्य के दृष्टिगत लाइसेंस प्राधिकारी एवं निदेशक आयुर्वेद सेवाएं डा0 पी0सी0 सक्सेना द्वारा उक्त मिलावटी एवं नकली औषधियों के सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में उत्पादनआपूर्ति एवं बिक्री को तत्काल प्रभाव से प्रतिबन्धित कर दिया गया है। डा0 कुमार ने जनपद अलीगढ एवं हाथरस के सभी औषधि विकेताओं एवं औषधि निर्माताओं को निर्देशित किया है कि वह सूचीबद्ध मिलावटी व नकली औषधियों के निर्माण एवं बिकी पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाना सुनिश्चित करें।

—-

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!