34 साल की शादीशुदा महिला 91 साल के अजनबी पर हुई ‘फिदा
किसी अजनबी से एक छोटी सी मुलाकात या एक छोटी सी बातचीत कई बार हमें जीवन का सबसे अनमोल रिश्ता दे जाता है. एक महिला ने अपनी दोस्ती का एक ऐसा ही किस्सा शेयर किया है. महिला ने बताया कि कुछ साल पहले एक दिन एक बेकरी में एक अनजान आदमी ने उससे बातचीत की और फिर उसने उस शख्स को कॉफी का ऑफर कर दिया. कर दिया. उस व्यक्ति और महिला की उम्र में 57 साल का अंतर था कहते हैं
एज इज जस्ट ए नंबर आप आप खुद को जिस उम्र का सोचते हैं, आप वास्तव में उसी उम्र के होते हैं. आजकल ऐसी कई खबरें सामने आ रही हैं जिसमें दोस्ती और प्यार को लेकर लोगों की सोच बदली है. वो लोग किसी के साथ रिश्ता जोड़ने से पहले उम्र के फासले पर गौर नहीं करते हैं बल्कि उस व्यक्ति के साथ अपनी बॉन्डिंग का ध्यान रखते हैं. ऐसा ही कुछ हुआ 34 साल की एक महिला के साथ जिसे एक बेकरी में 91 साल का शख्स मिला और आज वो उसका जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है. ऑस्ट्रेलिया में रहने वाली यह महिला बताती है, ‘एक दिन स्थानीय बेकरी में मुझसे एक अजनबी ने ऐसे ही बातचीत शुरू कर दी जिसके बाद मैंने उसे कॉफी के लिए वहां बैठने के लिए कहा. वह मिलनसार और करिश्माई व्यक्तित्व का मालिक था इसलिए मैंने कुछ ऐसा करने का फैसला किया जो मैं आमतौर पर कभी नहीं करती हूं. मैंने उससे मैंने उससे कॉफी और केक की ऑफर की. पहले उसने मना किया लेकिन मेरे बार-बार कहने पर वो तैयार हो गया