मंगल की धरती का 360 डिग्री व्यू, हर तरफ पड़े हैं पत्थर ही पत्थर,हवा तक नहीं चलती
अंतरिक्ष की दुनिया रहस्यों से भरी हुई है. यहां के तमाम राज़ पर से विज्ञान पर्दा उठा ही चुका है
अंतरिक्ष की दुनिया रहस्यों से भरी हुई है. यहां के तमाम राज़ पर से विज्ञान पर्दा उठा ही चुका है लेकिन कुछ मिस्ट्री ऐसी हैं, जिनके बारे में वैज्ञानिक ज्यादा से ज्यादा जानने में जुटे हुए हैं. कुछ ऐसा ही रहस्य है, दूसरे ग्रहों के वातावरण का. विज्ञान ये जानने में जुटा है कि धरती की तरह और भी किसी ग्रह पर हवा-पानी या ऐसी परिस्थितियां हैं क्या कि वहां जीवन जिया जा सके.आपने पृथ्वी की ज़मीन देखी होगी, जो काफी हरी-भरी है. यहां हवा चलती रहती है और धूप भी दिखती है लेकिन आज आपको दर्शन कराएंगे मंग्रह की ज़मीन का. हम यहां बसने के ख्वाब संजो रहे हैं लेकिन इसकी धरती पर हवा-पानी का नामोनिशान नहीं है. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें मंगल की सतह को 360 डिग्री व्यू में देखा जा सकता है.
ऐसी दिखती है मंगल ग्रह की सतह
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक रोवर मंगल ग्रह की सतह का वीडियो ले रहा है. सतह का 360 डिग्री व्यू देखने के बाद आप देखेंगे कि हर तरफ लाल रंग की मिट्टी दिख रही और बड़े-बड़े पत्थर दिख रहे हैं. यहां हवा-पानी का कोई निशान नहीं है बल्कि रोवर के व्हील का निशान भी दिख रहे हैं. ये व्यू Navcam of the NASA Perseverance रोवर ने लिया है, जो 5 अप्रौल, 2023 का है.लोगों ने दिए रिएक्शन
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) के @wonderofscience नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को 13 लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं. इस पर कमेंट करते हुए लोगों ने कहा कि ये तो मौत की घाटी जैसा है. एक यूज़र ने कहा कि ये बंजर है तो एक ने कहा कि हम यहां बस्तियां बसाने की सोच रहे हैं, वहां कुछ है भी नहीं.