अलीगढ़हाथरस

हाथरस में ईद-उल-फितर का त्योहार कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मनाया जा रहा है। आज सुबह मुरसान गेट स्थित ईदगाह में हजारों नमाजियों ने नमाज अदा की

अलीगढ़ रामजान के पाक महीने में खुदा की इबादत करने वाले रोजेदारों ने सोमवार सुबह ईद की नमाज अदा की

हाथरस में ईद-उल-फितर का त्योहार कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मनाया जा रहा है। आज सुबह मुरसान गेट स्थित ईदगाह में हजारों नमाजियों ने नमाज अदा की। हाफिज मोहम्मद इनाम ने नमाज कराई और देश की तरक्की की दुआ मांगी।नमाज के बाद ईदगाह के पास फितरा और जकात का वितरण किया गया। लोगों ने एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। ईदगाह के बाहर पर्याप्त पुलिस बल तैनात था। कुछ लोग सड़क पर बैठकर नमाज अदा करने की कोशिश कर रहे थे। प्रशासन और मुस्लिम इंतजामिया कमेटी ने उन्हें आसपास की मस्जिदों में भेज दिया। काली पट्टी बांधकर आए लोगों से कमेटी ने पट्टियां उतरवा दीं। कमेटी का कहना था कि मुस्लिम पर्सनल बोर्ड ने ऐसा कोई आदेश नहीं दिया है। इस मौके पर मुस्लिम इंतजामियां कमेटी के सदर राहत अहमद कुरेशी, डॉ. रईस अहमद अब्बासी आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।

  • हाथरस में ईद-उल-फितर की नमाज सपा और बसपा नेताओं ने दी मुबारकबाद

 

अलीगढ़ रामजान के पाक महीने में खुदा की इबादत करने वाले रोजेदारों ने सोमवार सुबह ईद की नमाज अदा की। एक महीने के इंतजार के बाद आई ईद की खुशी हर किसी के चेहरे पर साफ नजर आ रही थी। बच्चे हो या बुजुर्ग, सभी ने ईदगाह में एक साथ खुदा की शान में सदका किया और नमाज अदा की।एक साथ हजारों लाखों हाथ अल्लाह की इबादत में उठे और अमन और देश की तरक्की की दुआ की। ईद की नमाज अदा करने के बाद सभी रोजेदारों ने एक दूसरे के गले लगकर सभी को ईद की बधाइयां दी।

खुदा की इबादम में सोमवार को एक साथ हजारों सिर झुके और अमन की दुआ मांगी

ईद मुबारक-ईद मुबारक की गूंज से सारा ईदगाह गूंजता रहा। इस दौरान पुलिस प्रशासन और भारी संख्या में फोर्स भी मुस्तैद रही।ईदगाह में पहली जमात ने सुबह 7 बजे से नमाज अदा की। इसके बाद दूसरी जमात में 7:45 बजे से नमाजियों ने ईदगाह में मौजूद रहकर खुदा की इबादत की।

 

 

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!