Uncategorized

कच्चा पापड़ पक्का पापड़ नामक 100% शुद्ध शाकाहारी रेस्टोरेंट का हुआ शुभारंभ

रेस्टोरेंट के शुभारंभ से पूर्व किया गया पत्रकार वार्ता का आयोजन

अलीगढ़ के स्वाद जगत में आज से एक नया अध्याय आरंभ हुआ है, जहां “कच्चा पापड़ पक्का पापड़” नामक 100% शुद्ध शाकाहारी रेस्टोरेंट का शुभारंभ हुआ — जिसे जैन परिवार ने पूरे प्रेम और समर्पण से साकार किया है यह विशेष प्रेस कॉन्फ्रेंस HUDK हॉल, ऑर्चिड ब्लू में आयोजित की गई, जिसमें प्रमुख मीडिया प्रतिनिधि, सम्माननीय अतिथि व परिवारजन उपस्थित रहे। मंच पर उपस्थित गणमान्य व्यक्ति: श्री अनिल के जैन – ब्रांड के प्रेरणास्रोत एवं संचालन प्रमुख श्रीमती कमलेश जैन – ब्रांड की आत्मा

श्री हिमांशु जैन – ब्रांड के मार्गदर्शक

श्रीमती प्रियंका जैन – रचनात्मक दृष्टिकोण की वाहक

श्री गौरव जैन – ब्रांड के प्रचार प्रमुख

श्रीमती अंजलि जैन – सोशल मीडिया प्रभारी

श्रीमती पूजा सोमानी – मीडिया प्रमुख

कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान के भावपूर्ण स्वर से हुई, जिसने पूरे वातावरण को गौरव और एकता की भावना से भर दिया।

ब्रांड की प्रेरणा और भावना

अपने प्रेरणादायी संबोधन में श्री अनिल के जैन जी ने रेस्टोरेंट को केवल भोजन स्थल नहीं, बल्कि एक आध्यात्मिक और सांस्कृतिक अनुभव बताया — जो जैन मूल्यों जैसे प्रेम, अहिंसा और पवित्रता पर आधारित है।

श्रीमती कमलेश जैन जी ने सभी को हृदय से धन्यवाद देते हुए कहा कि यह सफर समुदाय के आशीर्वाद और सहयोग से ही संभव हो पाया है।

श्री हिमांशु जैन जी ने रेस्टोरेंट के अनोखे और यादगार नाम “कच्चा पापड़ पक्का पापड़” के पीछे की भावना साझा की — जो भारतीय घरों से जुड़ी एक प्यारी सी स्मृति और अपनापन दर्शाता है।

श्रीमती प्रियंका जैन जी ने यह बताया कि परिवार ने रेस्टोरेंट के क्षेत्र में कदम क्यों रखा और इस विशेष नाम को क्यों चुना।
उन्होंने कहा:
इस नाम में एक भावनात्मक और सांस्कृतिक जुड़ाव है। हम सिर्फ खाना नहीं देना चाहते — हम एक याद, एक मुस्कान और एक भरोसा देना चाहते हैं। यह रेस्टोरेंट अलीगढ़ के लिए एक नया स्वाद लेकर आएगा, पर पुराने संस्कारों के साथ।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!