अलीगढ़

रोजगार मेले में 574 अभ्यर्थियों का चयन कर ऑफर लेटर प्रदान किए गए

मेले का शुभारंभ डॉ0 पीव पीव सीव शर्मा, क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी एवं मुकेश भारद्वाज प्राचार्य द्वारा दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से किया गया

अलीगढ़ : धर्म समाज महाविद्यालय में एक दिवसीय वृहद रोजगार मेले का आयोजन क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, मॉडल करियर सेंटर एवं धर्म समाज महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। जिसमें निजी क्षेत्र के 20 नियोजकों के सापेक्ष 708 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग़ कर 574 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। मेले का शुभारंभ डॉ0 पीव पीव सीव शर्मा, क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी एवं मुकेश भारद्वाज प्राचार्य द्वारा दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से किया गया। रोजगार मेले में राजीव कुमार चौधरी, जिला रोजगार सहायता अधिकारी के द्वारा करियर काउंसिलिंग प्रदान की गई।
चयनित अभ्यर्थियों को कंपनी प्रतिनिधियो द्वारा मेला स्थल पर ही ऑफर लेटर प्रदान किए गए। शुभम शर्मा यंग प्रोफेशनल द्वारा बेरोजगार अभ्यर्थियों को नेशनल करियर सर्विस पोर्टल के विषय में जागरूक कर बेरोजगार अभ्यर्थियों का एन सी एस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन किया गया। इस मौके पर योगेश शर्मा, सुशील कुमार सिंह, सतेंद्र कुमार सिंह, देवेंद्र कुमार, सोरन सिंह, राजेश कुमार, चंद्र प्रताप सिंह, आदि उपस्थित रहे।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!