गुरूवार को 579 एवं शुक्रवार को 522 मीट्रिक टन डीएपी का होगा वितरण
जिले में डीएपी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध, किसान न करें अनावश्यक स्टॉक
अलीगढ़ जिलाधिकारी विशाख जी0 के निर्देशों के क्रम में जिले के सहकारिता क्षेत्र में डीएपी उर्वरक पीसीएफ के बफर से सहकारी समिति के विभिन्न केंद्रों पर भेजा गया है जिसका वितरण 07 नवम्बर को किया जायेगा।मुख्य विकास अधिकारी प्रखर कुमार सिंह ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि गुरूवार को 579 मीट्रिक टन डीएपी एवं 18 मीट्रिक टन एनपीके का वितरण कराया जाएगा इसके साथ ही 522 मीट्रिक टन डीएपी गुरूवार को भेजी जाएगी जिसका वितरण शुक्रवार को किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अगले तीन दिन में लगभग 1550 मीट्रिक टन डीएपी (31000 बैग) विभिन्न सहकारी समितियों पर भेजकर वितरण सुनिश्चित कराया जाएगा। उन्होंने किसान बन्धुओं को आश्वस्त किया है कि जिले में डीएपी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है, जिसकी निरंतर आपूर्ति की जा रही है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि किसी भी अफवाह या बहकावे में आकर डीएपी का अनावश्यक स्टॉक न करें।जिला कृषि अधिकारी धीरेन्द्र कमार चौधरी ने जिले के कृषक बन्धुओं को सूचित किया है कि खैर, गिडौरा, ढ़ाटौली, रेसरी, पलसेड़ा, हरदुआगंज, दतावली, भोपतपुर, मादक, मालव, भैया, अतरौली एन व अतरौली एस, बीलपुरा, भुकरावली, नहल, पिसावा, सोमना-2, चण्डौस, गांेडा, शिवाला में 1818 मीट्रिक टन, वैना में 27 मीट्रिक टन, बाजार जट्टारी, बाजार जिरौली, बाजार खैर, इगलास इफको व केवीएसके धनीपुर पर 20-20 मीट्रिक टन, धनीपुर, जुलूपुर सिंहौर पर 25-25 मीट्रिक टन एव ंनाया में 25 मीट्रिक टन समेत कुल 579 मीट्रिक टन डीएपी एवं 18 मीट्रिक टन एनपीके इगलास में वितरण के लिए भेज दी गई है। उन्होंने बताया कि जिले में इफको के 05 बिकी केन्द्रों खैर, जट्टारी, गौण्डा, इगलास एवं जिरौली धूमसिंह पर भी डीएपी उर्वरक का वितरण 07 नवम्बर को किया जायेगा। उन्होंने बताया कि धनीपुर क्षेत्र में सहकारी समिति धनीपुर, जुल्लुपुर सिहौर, भोपतपुर पर पर्याप्त मात्रा में डीएपी उर्वरक पहुँचा दी गयी है। धनीपुर मण्डी केन्द्र के अतिरिक्त उक्त तीन केन्द्रों से भी कृषक गुरूवार को डीएपी उर्वरक प्राप्त कर सकते है।