कोरोना से एक दिन में 6 की मौत, क्या वैक्सीन बूस्टर लेने का टाइम आ गया
नए साल से ठीक पहले, कोरोना के मामले फिर बढ़ने लगे हैं
नई दिल्ली: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने करीब 7 महीने पहले कोविड-19 के लिए पब्लिक हेल्थ अडवाइजरी वापस ले ली थी, मगर वायरस जाने का नाम नहीं ले रहा। ओमिक्रॉन वेरिएंट कई नए सब-वेरिएंट में बदल गया है, सबसे नया है जेएन.1, जिससे कोरोना मामले तेजी से बढ़े हैं। भारत में गुरुवार को कोविड से छह मौतें दर्ज की गईं- तीन केरल से, दो कर्नाटक से और एक पंजाब से। 594 नए मामलों का भी पता चला। मई के बाद, पिछले सात महीनों का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि ‘कोविड-19 गंभीर लक्षण या मृत्यु का कारण नहीं बन रहा है। अधिकांश लोग जो पॉजिटिव टेस्ट हो रहे हैं, उनमें केवल हल्के लक्षण हैं। सरकार की अभी तक कोई ट्रेवल अडवाइजरी जारी करने या हवाई अड्डों पर RT-PCR अनिवार्य करने का कोई प्लान नहीं है। भारत समेत कई देशों में कोरोना केसेज में उछाल पर एक्सपर्ट्स ने कहा कि वे इसे नई लहर कहने से पहले कुछ और दिनों तक इंतजार करेंगे। घबराने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने चेताया कि JN.1 शायद WHO का आखिरी ‘वेरिएंट ऑफ इंटरेस्ट’ नहीं होगा इसलिए सावधानी बरतने की जरूरत है।WHO की पूर्व चीफ साइंटिस्ट डॉ. सौम्या स्वामीनाथन ने बताया कि इंफ्लुएंजा A (H1N1 और H3N2), एडेनोवायरस, राइनोवायरस और रेस्पिरेटरी सिंकायटियल वायरस से होने वाले रेस्पिरेटरी इन्फेक्शन से बरसात के मौसम में होने वाली बीमारियां हो सकती हैं, इनके लक्षण कोविड-19 से मिलते-जुलते हैं। उन्होंने कहा, ‘यह संभव नहीं है कि हर उस व्यक्ति का टेस्ट किया जाए, जिसको जुकाम-बुखार है। सिर्फ उन लोगों का टेस्ट करना जरूरी है जो गंभीर सांस की बीमारी या निमोनिया के कारण अस्पताल में भर्ती हैं।‘अगर कम लोगों का टेस्ट हो रहा है, तो ये जानना मुश्किल हो जाता है कि कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं या नहीं। लेकिन, एक तरीका है जिससे ये भविष्यवाणी की जा सकती है कि केस बढ़ने वाले हैं या नहीं। वो तरीका है – वेस्ट वाटर टेस्टिंग। डॉ. सुब्रमण्यन स्वामीनाथन, जो ग्लेनइगल्स ग्लोबल हेल्थ सिटी में संक्रामक रोग विशेषज्ञ हैं, बताते हैं कि कई देशों में वेस्ट वाटर के नमूनों का टेस्ट करके ये पता लगाया जाता है कि किस तरह के संक्रमण फैल रहे हैं।
पूर्व जन स्वास्थ्य निदेशक डॉ. के. कोलंदासामी कहते हैं कि बंद और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनना अच्छा विचार है, जैसे शादी के हॉल, ट्रेन और बसें। हालांकि, अभी तक हर किसी के लिए मास्क पहनना अनिवार्य नहीं है।
बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं और कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता वाले लोगों को जितना हो सके, भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचना चाहिए। अगर उन्हें जाना ही पड़े, तो मास्क जरूर पहनें।
जिन लोगों को सांस की बीमारी, जुकाम या खांसी है, उन्हें भी भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनना चाहिए।
मास्क पहनना हमें सिर्फ कोविड-19 से ही नहीं बचाता, बल्कि अन्य हवा में फैलने वाले रोगों से भी बचाता है।
कोरोना के टीके गंभीर बीमारी से बचाने में कारगर साबित हुए हैं, लेकिन समय के साथ शरीर में उनका असर कम हो जाता है। ज़्यादातर लोगों को कोरोना हो चुका है या उन्होंने कम से कम 2 टीके लगवाए हैं, फिर भी वे दोबारा संक्रमित हो रहे हैं। इसी वजह से WHO ने JN.1 वेरिएंट को ‘वेरिएंट ऑफ कंसर्न’ घोषित किया है, क्योंकि ये तेजी से फैलता है। भारत सहित कई देशों में, वैक्सीन के अपडेटेड वर्ज़न पहले से ही उपलब्ध हैं।पब्लिक हेल्थ डायरेक्टोरेट ने सभी अस्पतालों को तैयार रहने को कहा है। पब्लिक हेल्थ डायरेक्टर डॉ. टीएस सेल्वाविनयगम ने बताया कि अस्पतालों को दवाइयों के स्टॉक, ऑक्सीजन की ज़रूरत और आपातकालीन परिस्थितियों में क्या करना है, इसकी जांच के बाद मॉक ड्रिल करने के लिए कहा गया है।