6 साल पहले आज ही के दिन रोहित शर्मा ने इतिहास के पन्नों में लिखवाया था नाम
T20I में किया था खास कारनामा
रोहित शर्मा अपने ताबड़तोड़ अंदाज़ के लिए जाने जाते हैं. इसी अंदाज़ को उन्होंने आज से 6 साल पहले श्रीलंका के खिलाफ अपनाया था, जब महज़ 35 गेंदों में ही शतक जड़ दिया था. उस वक़्त टी20 इंटरनेशनल में रोहित शर्मा ने गेंदों के लिहाज से सबसे तेज़ शतक लगाया था, जिसे इसी साल यानी 2023 में नेपाल के कुशल मल्ला ने तोड़ा, जिन्होंने मंगोलिया के खिलाफ 34 गेंदों में सेंचुरी लगाई थी.
भारत और श्रीलंका के बीच 2017 में खेली गई तीन मैचों की टी20 सीरीज़ के दूसरे मुकाबले में रोहित के बल्ले से ये शतक आया था. भारतीय कप्तान ने 35 गेंदों में शतक पूरा किया था. हालांकि उन्होंने 43 गेंदों में 118 रन स्कोर किए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 12 चौके और 10 छक्के निकले थे. इस पारी रोहित ने 274.42 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी की थी. मुकाबले टीम इंडिया का पहला विकेट 165 रनों के स्कोर पर गिरा था. केएल राहुल ने ताबड़तोड़ पारी में रोहित शर्मा का बखूबी साथ निभाया था.