अलीगढ़

श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय में डॉ भीमराव अंबेडकर के 67वें परिनिर्वाण दिवस

डॉ भीमराव अंबेडकर के 67वें परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन

श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय में डॉ भीमराव अंबेडकर के 67वें परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने पुष्पांजलि अर्पित की । तत्पश्चात एक गोष्ठी का आयोजन हुआ, जिसमें समस्त वक्ताओं ने डॉ भीमराव अंबेडकर के द्वारा किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला । इस क्रम में सर्वप्रथम डॉ हरेंद्र गौड़ ने बताया कि पूना पैक्ट की

आधारशिला पर ही अखंड भारत का निर्माण हुआ है । डॉ रवेंद्र राजपूत ने भीमराव अंबेडकर साहब की याद में एक गीत प्रस्तुत किया। रम्पुुटा के सचिव डॉ रणवीर सिंह ने डॉ आंबेडकर द्वारा दलित एवं महिलाओं के उत्थान के लिए किए गए कार्यों से सभी को अवगत कराया । एनसीसी के एएनओ डॉ विवेक सेंगर एवं अन्य कैडिट्स ने पुष्पांजलि अर्पित की एनएसएस की कार्यक्रम प्रभारी डॉ तनु वार्ष्णेय एवं डॉ अक्षय कुमार ने भी स्वयंसेवकों के साथ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया ।कार्यक्रम का समापन कार्यवाहक प्राचार्य प्रोफेसर बृजेश

 

 

कुमार जी के उद्बोधन के साथ हुआ । डॉ बृजेश कुमार ने कहा कि हमें बाबा साहब के पदचिन्हों पर चलकर समाज से भेदभाव, अस्पृश्यता एवं गरीबी को दूर करने का संकल्प लेना चाहिए । कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री वार्ष्णेय कॉलेज शिक्षक संघ के सचिव डॉ वीरेश कुमार, प्रो शांति स्वरूप, प्रो सीमा यादव, प्रो रेखा रानी, प्रो एस आर खालिद, डॉ मधुसूदन, डॉ मंजू बाला, डॉ सुधा राजपूत, डा दुर्वेश, प्रकाश चंद मीणा, विशाल वार्ष्णेय, जयपाल सिंह इत्यादि लोग उपस्थित रहे । उक्त जानकारी महाविद्यालय के जनसूचना अधिकारी डा अतुल अरोरा द्वारा दी गई ।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!