क्राइम
72 वर्षीय बुजुर्ग महिला न्याय की आस लेकर पहुंची एसएसपी कार्यालय
10 वर्ष पहले बेदखल किए गए बहु बेटा की की शिकायत

अलीगढ़ के थाना महुआखेड़ा क्षेत्र के ब्लाक धनीपुर पर स्थित मोहन नगर मोहल्ले में रहने वाली 72 वर्षीय बुजुर्ग विधवा महिला आज न्याय की गुहार लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंची और अपने तीसरे नंबर के बहु बेटा की लिखित शिकायत देते हुए बताया कि मेरे पति की मृत्यु के बाद मेरे चार बेटे मेरा सहारा थे
जिनमें से तीसरे नंबर के बेटे और बहू को गलत चाल चलन के चलते सम्पूर्ण सम्पत्ति से 10 वर्ष पहले बेदखल कर दिया था लेकिन बेटे की पत्नी रजनी घर में घुसकर जबरदस्ती रह रही है और आए दिन धमकी देती है कि तुम्हारे सभी बेटों को और तुझे झूठे केस में फंसाकर जेल भिजवा दूंगी। बुजुर्ग विधवा महिला की मांग है कि उसे और उसके बेटों का बचाव करते हुए उस बहू को घर से बाहर निकाला जाए।