736 व्यावसायिक वाहन स्वामियों ने जमा किया 206.34 लाख रूपये का बकाया टैक्स
व्यावसायिक वाहनों का एकमुश्त टैक्स जमा करने पर 100 फीसदी जुर्माना हो रहा है माफ

अलीगढ़ : सम्भागीय परिवहन अधिकारी दीपक कुमार शाह ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सूचित किया है कि शासन द्वारा 06 नवंबर 2024 से पूर्व तक पंजीकृत परिवहन यानों पर देय बकाया कर की शास्ति में शत-प्रतिशत पेनाल्टी में छूट प्रदान की गयी है। जिसके क्रम में परिवहन विभाग में व्यवसायिक वाहनों के प्रति देय बकाया कर (टैक्स) की शास्ति (पेनाल्टी) में शत-प्रतिशत छूट प्रदान किये जाने के लिए 05 फरवरी 2025 तक एकमुश्त समाधान योजना लागू की गयी है। उन्होंने बताया कि अलीगढ़ जनपद में तक एकमुश्त समाधान योजना के प्रारम्भ होने के समय 15048 वाहनों पर 57 करोड़ 28 लाख 77 हजार रूपये बकाया था, जिसमें से अभी तक परिवहन कार्यालय, में योजना का लाभ प्राप्त करने के लिये कुल 1027 आवेदन प्राप्त हुये हैं, जिनमें से 736 वाहन स्वामियों द्वारा पेनाल््टी में शत-प्रतिशत छूट प्राप्त करते हुये 206.34 लाख रूपया बकाया कर जमा कराया गया है, जिससे प्रतीत होता है कि वाहन स्वामी अभी भी अपना बकाया जमा कराये जाने में रूचि नहीं ले रहे हैं अथवा संभवतः समस्त वाहन स्वामियों को अभी उक्त योजना की जानकारी नहीं हुई है।उक्त के दृष्टिगत उन्होंने जिले के समस्त व्यवसायिक वाहन स्वामियों को पुनः सूचित किया जाता है कि एकमुश्त समाधान योजना की समाप्ति में लगभग 10 दिन ही शेष है, इसलिये तत्काल परिवहन कार्यालय, अलीगढ़ में सम्पर्क कर आवेदन करें और अपने वाहन के प्रति देय बकाया कर को जमा कराते हुये पेनाल्टी में शत-प्रतिशत छूट का लाभ उठायें। साथ ही उन आवेदकों से अनुरोध है, जिन्होंने योजना के अन्तर्गत आवेदन कर दिया है, परन्तु कर जमा नहीं किया है, वे भी तत्काल कार्यालय में आकर बकाया कर जमा करा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर संभागीय परिवहन कार्यालय में अधिकारियों, कर्मचारियों एवं कार्यालय में कार्य कराने आने वाले आवेदकों द्वारा मतदान किये जाने के सम्बन्ध में मतदाता शपथ ली गयी।