जिले के 816 पात्रों को मिला 163.20 लाख से अन्य पिछड़ा वर्ग शादी अनुदान योजना का लाभ
अन्य पिछडे वर्ग के पात्र व्यक्ति शादी अनुदान योजनान्तर्गत करें आवेदन

अलीगढ़: जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी सुनहरी लाल ने अवगत कराया है कि पिछड़ा वर्ग शादी अनुदान योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 में जिले में 1480 आवेदकों को लाभान्वित किया जाना है। लक्ष्य के सापेक्ष शासन द्वारा 816 लाभार्थियों के लिए 163.20 लाख रूपये की धनराशि आवंटित की गई।श्री लाल ने बताया कि सरकार की मंशा के अनुरूप शासन द्वारा प्राप्त धनराशि का शत-प्रतिशत सदुपयोग करते हुए पात्र 816 लाभार्थियों के खाते में 163.20 लाख रूपये की धनराशि का हस्तांतरण कर दिया गया है। उन्होंने योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि अन्य पिछडे वर्ग (अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर) के गरीब व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी के लिए प्रति लाभार्थी 20 हजार रूपये लाभार्थी बैंक खाते में विभाग द्वारा पी0एफ0एम0एस0 के माध्यम से प्रेषित की जाती है। पात्रता के लिए आवेदक की आय शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में 01 लाख रूपये प्रतिवर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिये। आवेदन केवल शादी के दिनांक से 90 दिन पहले अथवा 90 दिन बाद तक बेबसाइट Shadianudan.upsdc.gov.in पर कर सकते हैं। अन्य किसी जानकारी के लिए विकास भवन स्थित जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है।



