बुलंदशहर में हुई एक बड़ी सड़क दुर्घटना में कासगंज जिले के चार गांवों के 9 लोगों की मौत
रास्ते में एक कैंटर ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी

बुलंदशहर में हुई एक बड़ी सड़क दुर्घटना में कासगंज जिले के चार गांवों के 9 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 40 से अधिक लोग घायल हुए हैं।यह हादसा उस समय हुआ जब रफातपुर, बसंत नगर, भैसोरा और मिलकिनिया के लोग ट्रैक्टर में सवार होकर राजस्थान के जाहरवीर गोगाजी मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे। रास्ते में एक कैंटर ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी।
कासगंज से राजस्थान के गोगामेडी जा रहे घटना के शिकार हुए श्रद्धालुओं के
मृतकों की सूची,,ईयू बाबू (40) निवासी मिलकिनिया थाना सोरों जनपद कासगंज (ट्रैक्टर चालक)रामबेटी पत्नी सोरन सिंह(65) निवासी रफातपुर थाना सोरों जनपद कासगंज चांदनी पुत्री कालीचरण(12) निवासी रफातपुर थाना सोरों जनपद कासगंज घनीराम (40) निवासी मिलकिनिया थाना सोरों जनपद कासगंजमोक्षी(40) निवासी मिलकिनिया थाना सोरों जनपद कासगंज शिवांश पुत्र अजय (6) निवासी मिलकिनिया थाना सोरों जनपद कासगंज योगेश पुत्र रामप्रकाश(50) निवासी रफातपुर थाना सोरों जनपद कासगंज विनोद पुत्र सोरन सिंह(45) निवासी रफातपुर थाना सोरों जनपद कासगंज,