कृषि यंत्रीकरण की योजनाओं के अन्तर्गत 98 कृषकों को किया गया लाभान्वित
ई-लॉटरी के माध्यम से चयन समिति द्वारा लाभार्थी किसानों को किया गया चयनित
अलीगढ़ कृषि यंत्रीकरण की समस्त योजनाओं के अन्तर्गत ई-लॉटरी के माध्यम से कृषकों का चयन मंगलवार को विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी विशाख जी0 की अध्यक्षता में गठित जिलास्तरीय कार्यकारी समिति द्वारा किया गया। इस अवसर पर 98 कृषकों को विभिन्न योजनाओं में विविध प्रकार के कृषि यंत्रों से लाभान्वित किया गया।मुख्य विकास अधिकारी प्रखर कुमार सिंह ने ई-लॉटरी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि किसान बन्धुओं को केंद्र व राज्य सरकार की कृषि यंत्रीकरण की समस्त योजनाओं से पारदर्शीपूर्ण तरीके से ई-लॉटरी के माध्यम से लाभान्वित किया जाता है। चयन समिति द्वारा आवेदक किसानों के समक्ष ही ई-लॉटरी के माध्यम से लाभार्थियों का चयन किया गया है उन्होंने सभी विजेता किसान बन्धुओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप जिला प्रशासन हर कदम पर अन्नदाताओं के साथ है और उनको खेती-किसानी में होने वाली दुष्वारियों को कम से कमतर करने के लिए कृत संकल्पित है। ई-लॉटरी के माध्यम से कृषि यंत्रों को प्राप्त कर लाभार्थी किसानों ने कहा कि अब उनका कृषि कार्य और भी सुगम हो जाएगा जिससे वह कम लागत में अधिक उत्पादन प्राप्त कर सकंेगेउप कृषि निदेशक यशराज सिंह ने बताया कि जिले में कृषि यंत्र प्राप्त करने के लिए विभिन्न योजनाओं में 519 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत 98 लाभार्थियों का चयन ई-लॉटरी के माध्यम से समिति द्वारा किया गया। उन्होंने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि नेशनल मिशन ऑन एग्रीकल्चा एक्सटेंशन एण्ड टेक्नोलॉजी(सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर मेकेनाइजेशन)-केंद्रांश व राज्यांश-11 एवं केंद्रांश व राज्यांश-83 के तहत 15 रोटावेटर, 02 कल्टीवेटर, 09 चेप कटर मानवरहित, 03 लेजर लैंड लेवलर, 04 हैरो, 02 पैडी मल्टी क्रॉप थ्रेसर, 02 फार्म मशीनरी बैंक, 02 आलू खुदाई मशीन, 01 पावर टिलर, 03 ट्रैक्टर माउंटेन स्पेयर मशीन, 02 कंबाइन हार्वेस्टर विद सुपर स्ट्रा मैनेजमेंट सिस्टम, 01 आयल मिल विद फिल्टर प्रेस, 06 सीएचसी ग्रामीण उद्यमी के लिए, नेशनल फूड सिक्योरिटी मिशन चावल घटक (केंद्रांश व राज्यांश)-11 एवं केंद्रांश व राज्यांश-83 के तहत 19 रोटावेटर, 01 सीड ड्रिल, 01 लेजर लैंड लेवलर, 01 पैडी मल्टी क्रॉप थ्रेसर, नेशनल फूड सिक्योरिटी मिशन दलहन घटक (केंद्रांश व राज्यांश)-11 के तहत 11 रोटावेटर, 02 स्माल गोदाम एवं 01-01 सीड ड्रिल, लेजर लैंड लेवलर, पैडी मल्टी क्रॉप थ्रेसर एवं जीरो ट्रिल सीड कम फट्रीलाइजर ड्रिल, नेशनल फूड सिक्योरिटी मिशन न्यूट्री सीरियल्स घटक (केंद्रांश व राज्यांश)-11 एवं केंद्रांश व राज्यांश-83 के तहत 07 स्माल गोदाम से 98 किसान बन्धुओं को लाभान्वित किया गया।
इस अवसर पर समिति के सदस्य जिला गन्ना अधिकारी मनोज पाण्डेय, डीएचओ शिवानी तोमर, डीएओ धीरेन्द्र सिंह चौधरी, नामित प्रगतिशील कृषक योगराज सिंह, अजयपाल सिंह, संतोष कुमार सिंह, बबलू शर्मा, किशोर कुमार, सेल्फ हेल्प ग्रुप के प्रतिनिधि श्रीमती पिंकी शर्मा, श्रीमती मंजू सिंह, कृषि विश्वविद्यालय के नामित सदस्य डा0 आशीष श्रीवास्तव, नाबार्ड व लीड बैंक के प्रतिनिधि श्रीमती अनामिका एवं जिला सूचना विज्ञान अधिकारी विनोद कुमार समेत लाभार्थी एवं आवेदक किसान बन्धु उपस्थित रहे।