नौरंगाबाद वाल्मीकि बस्ती में बारात घर और क्यामपुर बाल्मीकि बस्ती में गली व नाली का निर्माण जल्द कराया जाएगा-नगर आयुक्त
अलीगढ़।महर्षि वाल्मीकि सेना के प्रतिनिधि मंडल ने महर्षि वाल्मीकि सेना के प्रदेश अध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष विक्रम जीनवाल के नेतृत्व में नगर निगम पहुंचकर भगवान महर्षि वाल्मीकि जी की प्रतिमा के समक्ष एकत्रित होकर वार्ड नंबर 9 नौरंगाबाद बाल्मीकि बस्ती के बारात घर की जर्जर अवस्था एवं नौरंगाबाद वाल्मीकि बस्ती की अन्य समस्याओं से नगर आयुक्त महोदय को अवगत कराया।इस दौरान भाजपा नेता विक्रम जीनवाल ने बताया कि महर्षि वाल्मीकि सेना वाल्मीकि बस्तियों में सरकार द्वारा चलाए जा रहे विकास कार्यों को जनता तक सीधा पहुंचने का कार्य कर रहा है।उसी क्रम में नौरंगाबाद वाल्मीकि बस्ती के बारात घर की जर्जर अवस्था का पूर्व में निरीक्षण करके ज्ञापन देने आए हैं साथ ही महर्षि वाल्मीकि सेना प्रदेश अध्यक्ष विक्रम जीनवाल ने बताया कि वार्ड नंबर 41 कयामपुर बाल्मीकि बस्ती में रामपाल सिंह के मकान से दिनेश कुमार के मकान होते हुए छोटेलाल के मकान तक सीसी गली एवं नालियां बनाई जाने की अत्यंत आवश्यकता है जिसके न होने के कारण उपरोक्त मोहल्ले में गंदगी का साम्राज्य बना हुआ है जहां मच्छरों से एवं गंदे पानी से लोग बीमार हो रहे हैं। इतना ही नहीं इसको लेकर लोगों में काफी रोष है और इसी संदर्भ में क्यामपुर बाल्मीकि बस्ती में निरीक्षण किया गया जबकि इसी संदर्भ में यहां वार्ड नंबर 41 क्यामपुर वाल्मीकि बस्ती की सड़क एवं नाली निर्माण कराए जाने हेतु यह ज्ञापन दिया और विक्रम जीनवाल ने बताया कि वार्ड नंबर 41 बाल्मीकि बस्ती में मच्छरों के प्रकोप से बचने हेतु फॉगिंग का कार्य कराया जाए। इधर इन सभी मांगों को लेकर नगरआयुक्त ने बहुत ही गंभीरता से सुना एवं पूर्ण आश्वासन दिया कि जो मूलभूत समस्याएं हैं उनका यथाशीघ्र ही समाधान कराया जाएगा और अलीगढ़ में कहीं पर भी ऐसी समस्या हो उसका तत्काल समाधान होगा।इसी क्रम में वरिष्ठ समाजसेवी सुनील चौहान वाल्मीकि ने बताया कि पिछले कई वर्षों से बारात घर की जर्जर अवस्था है जहां अनेक समस्या बनी हुई है और समाज के गरीब लोग अपने बहन बेटी की शादी विवाह अन्य कार्यक्रम बारात घर में नहीं कर पा रहे जिसे लेकर वाल्मीकि समाज के अंदर एक बहुत बड़ी पीड़ा है।इस मौके पर महर्षि वाल्मीकि सेना के मंडल उपाध्यक्ष राहुल चौहान,महर्षि वाल्मीकि सेना बरौली विधानसभा के महामंत्री मुकुल वाल्मीकि,उपाध्यक्ष दानिश वाल्मीकि,संजय कुमार जाटव, भाजपा नेता मनोज वाल्मीकि,अरविंद वाल्मीकि,पिंटू नाथ वाल्मीकि,सन्दीप वाल्मीकि,राहुल वाल्मीकि,शिवम वाल्मीकि,टिंका वाल्मीकि,रोहित वाल्मीकि,विशाल वाल्मीकि,अरुण वाल्मीकि,आदित्य वाल्मीकि,आकाश वाल्मीकि और सूरज वाल्मीकि आदि लोग उपस्थित रहे।