जिले के कुल 3039 आंगनबाड़ी कंेद्रो में से 2288 आंगनबाड़ी केंद्र स्कूल परिसर में संचालित
आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों को मिलेगा गरमा गरम हॉट कुक
अलीगढ़ जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रेयश कुमार और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार द्वारा बुधवार को समस्त खंड शिक्षा अधिकारी और समस्त सीडीपीओ के साथ संयुक्त बैठक कर योजना के सफल संचालन के लिए समीक्षा की गई। डीपीओ ने बताया कि जिले के कुल 3039 आंगनबाड़ी कंेद्रो में से 2288 आंगनबाड़ी केंद्र स्कूल परिसर में संचालित हैं यहां पर बच्चों को गरमा गरम खाना स्कूल की रसोइया के द्वारा बनाया जाएगा और 751 आंगनवाड़ी केंद्र जो स्कूल परिसर के बाहर हैं वहां पर खाना आंगनबाड़ी केंद्र की सहायिका के द्वारा बनाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि खाना बनाने के लिए प्रयुक्त होने वाले बर्तन का क्रय ग्राम पंचायत और नगर क्षेत्र के नगर निकाय के इकाई द्वारा किया जाएगा। इस संबंध में जिलाधिकारी द्वारा जिला पंचायत राज अधिकारी और अधिशासी अधिकारी को पत्र जारी किया जा चुका है। योजना के सफल संचालन के लिए धनराशि का व्यय ग्राम प्रधान और आंगनवाड़ी के संयुक्त खोले गए खाते से होगा। उन्होंने कहा कि इस योजना के संचालन से आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों की उपस्थिति में जहां वृद्धि होगी वहीं पर इन बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र के उपरांत प्राथमिक विद्यालय में प्रवेश के साथ-साथ प्री प्राइमरी की शिक्षा में भी गुणवत्तापूर्ण सुधार किया जा सकेगा।