श्री श्री 1008 संत श्री हट्टी गोपाल जी के मंदिर पर श्रीविश्वकर्मा भगवान की मूर्ति स्थापना कर व हवन यज्ञ के बाद किया भंडारा।
माचाड़ी कस्बे में जांगिड़ ब्राह्मण सामूहिक विवाह एवं विकास समिति तथा मंदिर निर्माण समिति
(माचाड़ीराजगढ):-माचाड़ी कस्बे में जांगिड़ ब्राह्मण सामूहिक विवाह एवं विकास समिति तथा मंदिर निर्माण समिति द्वारा 27 नवंबर को कलश यात्रा निकालने के बाद दिनांक 29 नवंबर 2023 को संत हट्टी गोपाल जी के मंदिर पर श्री श्री 1008 श्री विश्वकर्मा भगवान की मूर्ति स्थापना के बाद पंडित बाबूलाल शर्मा पंडित रमेश चंद शर्मा द्वारा विधि विधान से हवन-यज्ञ व पूजा अर्चना कराकर आरती की गई।
उसके बाद कन्या पूजन कर कन्याओं को भोजन प्रसादी ग्रहण करवाई उसके बाद भंडारे का शुभारंभ किया। भंडारे में सभी श्रद्धालुओं को पंगत में बैठा कर भोजन प्रसादी कराई गई। उसके बाद सभी अतिथियों व भामाषाओं का माला व साफा पहनाकर व दुपट्टे के साथ स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम में समाज के द्वारा दहेज प्रथा व बाल विवाह पर रोक, बालिका शिक्षा को बढ़ावा देना व नशा जैसी लत को छुड़ाने ओर अन्य कुरीतियों को मिटाने का संकल्प लिया। मंच का संचालन लल्लू राम जांगिड़ द्वारा किया गया। कार्यक्रम में अध्यक्ष विश्राम जांगिड़ द्वारा सभी का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम के इस अवसर पर भीम सिंह जांगिड, कैलाश चंद जांगिड़,सुभाष चंद्र जांगिड़,शिवचरण गोठवाल, रामावतार जांगिड़,बट्टू उर्फ नरेश जांगिड़ राजगढ़,कमलेश जांगिड़,रामबाबू जांगिड़, रामोतार जांगिड़,श्री राम पोस्टमैन,महेश चंद्र जांगिड़, जगदीश जांगिड़,रामावतार जांगिड़,नवल किशोर जांगिड़, नागराज शर्मा सहित समाज के समस्त लोग उपस्थित रहे।
नागपाल शर्मा की रिपोर्ट।