आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण एव जागरूकता अभियान के अंतर्गत नागरिक सुरक्षा कोर के जवानों को आपदा से बचाव का दिया गया प्रशिक्षण
एनडीआरएफ की टीम द्वारा नागरिक सुरक्षा कोर के जवानों दिया गया प्रशिक्षण
अलीगढ़ जनपद में नागरिक सुरक्षा कोर के जवानों को आपदा के समय में बचाव कार्य जिसमें फायर फाइटर मैडिकल सीपीआर एण्ड ऑक्सीजन व भूकम्प से होने बाली जनहानि कम करने व राहत कार्य का प्रशिक्षण दिया गया
आपको बता दे की जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह अपर जिलाधिकारी राजस्व एंव वित्त मीनू राणा के आदेशानुसार व उपनियंत्रक मुनेश कुमार गुप्ता सहायक उपनियंत्रक संगीता त्रिपाठी के निर्देशन मे कार्यक्रम संयोजक / प्रभारी जिला आपदा प्रंवधन प्राधिकरण भावना सिंह एंव नागरिक सुरक्षा कोर पर्यवेक्षक अधिकारी चन्द्रपाल सिंह की उपस्थिति में मॉक ड्रिल का आयेाजन किया गया। एनडीआरएफ की टीम के द्वारा आपदा प्रबंधन की आपदा के दौरान त्वरित राहत एवं बचाव कार्य के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया एनडीआरएफ टीम के इस्पेक्टर मंयक सिंह ने बताया कि एनडीआरएफ की टीम आज दिनांक 01.12.2023 से लेकर 15.12.2023 तक अलीगढ जनपद में रहेगी ।
कार्यक्रम संयोजक / प्रभारी जिला आपदा प्रंवधन प्राधिकरण भावना सिंह ने बताया कि एनडीआरएफ टीम के द्वारा 15 दिनों तक जनपद के विभिन्न तहसीलों में एनडीआरएफ की टीम के द्वारा आपदा प्रबंधन की आपदा के दौरान त्वरित राहत एवं बचाव कार्य के संबंध में प्रशिक्षण देगी उक्त टीम के द्वारा अन्त में 15.12.2023 को सीएमओं कार्यालय पुलिस लाईन व कलेक्ट्रेट जिसमें सभी अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहेगें के समक्ष अपना प्रशिक्षण दिया जायेगा ।
नागरिक सुरखा कोर के पर्यवेक्षक अधिकारी चन्द्रपाल सिंह ने बताया कि आज एनडीआरएफ की टीम के द्वारा आपदा प्रबंधन की आपदा के दौरान त्वरित राहत एवं बचाव कार्य के संबंध हमारे 75 सेक्टर वार्डनों को प्रशिक्षण दिया गया है सिविल डिफेन्स के सेक्टर वार्डनों द्वारा हर सम्भव प्रयास किया जाता रहा है व आगे भी रहेगा जव भी शहर में अथवा शहर वाहर भी किसी आपत्ति जनक घटना होने पर सिविल डिफेन्स के जवान हर समय तैयार रहते है जैसे ही उच्चधिकारीयों का आदेश प्राप्त होता है वेसे ही सभी सेक्टर वार्डन धटना स्थल पर पहुॅच जाते है व राहत कार्य में जुट जाते है
मॉक ड्रिल प्रशिक्षण में योगेन्द्र सिंह सहायक पर्यवेक्षक अधिकारी रामेश्वर रिषी कुमार शिवम कुमार प्रमोद कुमार विनीत चौधरी अमित कुमार वर्मा वीरेन्द्र सिंह पवन शर्मा कल्पना पूनम रजनी मंजू नीतू रीना प्रीती शर्मा ममता रानी आदि लोगे उपस्थित रहे ।